कोरोना वॉरियर्स के आश्रितों को मिलेंगे एक-एक लाख

कोरोना वॉरियर्स के आश्रितों को मिलेंगे एक-एक लाख

— 10 मई को पंचायती राज भवन ऑडिटोरियम में होगा सम्मान समारोह, आयुष मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग होंगे मुख्य अतिथि

जयपुर. राजस्थान नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति की ओर से नारायण सिंह सर्किल स्थित पिंकसिटी प्रेस क्लब में रविवार को प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए संयोजक गिरिराज प्रसाद शर्मा ने बताया कि 10 मई को जयपुर के इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान के सभागार में कोरोना वॉरियर्स शहादत सम्मान समारोह और वायरस जनित व्याधियों में आयुष नर्सेज की भूमिका पर सेमिनार का कार्यक्रम रखा गया है।

कार्यक्रम में सरकार के आयुष मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता आयुष विभाग राजस्थान की शासन सचिव विनीता श्रीवास्तव एवं विशिष्ट अतिथि के रुप में रामानंद शर्मा उप शासन सचिव आयुष विभाग, डॉ. आनंद शर्मा निदेशक आयुर्वेद विभाग, डॉ. महेंद्र लोढ़ा अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) आयुर्वेद विभाग, डॉ. रेनू बंसल निदेशक होम्योपैथिक विभाग एवं डॉ. फैय्याज अहमद निदेशक यूनानी विभाग भी शिरकत करेंगे।

कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए प्रदेश संयोजक धर्मेंद्र फोगाट ने बताया कि कार्यक्रम में कोरोना वॉरियर्स के रूप में शहादत देने वाले आयुष नर्सेज के आश्रितों को आयुष मंत्री के हाथों एक लाख की सहायता राशि का चैक व शहादत सम्मान पत्र संगठन की ओर से प्रदान करवाया जाएगा। साथ ही आयुष नर्सेज द्वारा मुख्यमंत्री के नाम पुरानी पेंशन योजना लागू करने का अभिनंदन पत्र व भरतपुर जिले में राजकीय आयुर्वेद बीएससी नर्सिंग महाविद्यालय की घोषणा करवाने पर आयुष मंत्री के नाम का अभिनंदन पत्र आयुष मंत्री को भेंट किया जाएगा। इस अवसर पर विभाग में उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने वाले आयुष नर्सेज का भी प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया जाएगा।

वायरस जनित व्याधियों में आयुष नर्सेज की भूमिका

सेमिनार प्रातः 10 बजे से प्रारंभ होगी। जिसमें विषय विशेषज्ञ के रूप में डॉक्टर कमल चंद्र शर्मा रजिस्टार बोर्ड ऑफ इंडियन मेडिसिन, डॉक्टर पीयूष त्रिवेदी मर्म चिकित्सा विशेषज्ञ, डॉ. दिनेश चौधरी होम्योपैथिक चिकित्सा विशेषज्ञ एवं डॉ. मनमोहन खींची यूनानी चिकित्सा विशेषज्ञ वायरस जनित व्याधियों में आयुष नर्सेज की भूमिका विषय पर अपना व्याख्यान देंगे। वार्ता में आयुष नर्सेज की ओर से मोहन यदुवंशी, उदय सिंह राघव, राम खिलाड़ी गुर्जर, भरत सिंह बांगड़, हंसराज गुर्जर, धर्मेंद्र शर्मा, भगवान सिंह बलिदानी, रतन कुमार एवं कमलेश शर्मा आदि सदस्यों ने भाग लिया।

Share

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *