भरतपुर: ‘लोहागढ़ प्रेस क्लब’ ने मनाया ‘होली मिलन’ समारोह, पत्रकारों संग खेली फूलों की होली

भरतपुर: ‘लोहागढ़ प्रेस क्लब’ ने मनाया ‘होली मिलन’ समारोह, पत्रकारों संग खेली फूलों की होली

अनिल चौधरी/भरतपुर. लोहागढ प्रेस क्लब समिति का होली मिलन समारोह शुक्रवार को सारस चौराहा स्थित प्रताप वाटिका मैरिज होम में पुलिस उप महानिरीक्षक सह पुलिस अधीक्षक हैदर अली जैदी के मुख्य आतिथ्य एवं बैंक ऑफ बडौदा के क्षेत्रीय प्रमुख ब्रजमोहन मीणा की अध्यक्षता एवं पूर्व विधायक विजय बंसल, पूर्व महापौर शिव सिंह भोंट, सामाजिक कार्यकर्ता गिरधारी तिवारी, कुंवर रघुराज सिंह, डॉ. गौरव कपूर, पार्षद श्यामसुंदर गौड, पार्षद मुकेश कुमार, व्यापार महासंघ के अध्यक्ष संजीव गुप्ता के विशिष्ठ आतिथ्य में मनाया गया।

समारोह का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। होली मदर स्कूल की छात्राओं ने स्वागत गान गाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। श्रीराधे बृज लोक कला समिति बहज के कलाकारों ने ब्रज वंदना, मयूर नृत्य, महारास, फूलों की होली सहित अन्य होली के गीत गाकर अतिथियों एवं पत्रकारों को मंत्रमुग्ध कर दिया। होली मदर स्कूल की छात्रा द्वारा नृत्य कर एवं सुबोध सोनी द्वारा होली के गीत गाकर दर्शकों को भावविभोर कर दिया। समारोह में अतिथियों को प्रेस क्लब अध्यक्ष उमेश लवानियां के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने स्मृति चिन्ह एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। वहीं युवा कांग्रेस के चुनाव में महासचिव पद पर विजयी हुए विनोद शर्मा का माला पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया।

समारोह में वरिष्ठ पत्रकार एम.एल.चौधरी, नरेश खंडेलवाल, मेघश्याम पाराशर, संत कौशिक, कपिल वशिष्ठ, रामबाबू दीक्षित, रामनाथ किरोडवाल, विजय सिंह चौहान, राजेन्द्र जती, शिवकुमार वशिष्ठ, मनोज शर्मा, हेमेन्द्र शर्मा, श्यामवीर सिंह, रोहित शर्मा, मुकेश कुमार, कपिल चीमा, रवि कुमार, गोविन्द शरण शर्मा, देवेन्द्र गोयल, गौरव माथुर, देवेन्द्र बंसल, अनूप गुप्ता, अजय सेढवाल, मनीष शर्मा, हिमांशु, राजकुमार शर्मा, विवेक लवानियां, दिनेशचंद शर्मा, दीनू पाराशर, शैलेष शर्मा, महेश शर्मा, गुलशन कौशल, सुनील सिंघल, संजीव गुप्ता, सत्येन्द्र, प्रमोद शर्मा, मुकेश सैनी, विजय दुआ, प्रभूदयाल शर्मा, विष्णु मित्तल, रामेश्वर वशिष्ठ, मनोज मोरदा, सोमेन्द्र गोपालिया, अमर सिंह परमार, आशीष वर्मा, मनोज कुमार, सतीश सारस्वत, अमित खंडेलवाल, श्यामसुंदर वर्मन आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन अनिल चौधरी ने किया।

Share

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *