शिल्प सृजन संस्था ने बच्चों के साथ मनाया काइट फेस्टिवल, चाइनीज मांझे को लेकर बच्चों को किया अवेयर

शिल्प सृजन संस्था ने बच्चों के साथ मनाया काइट फेस्टिवल, चाइनीज मांझे को लेकर बच्चों को किया अवेयर

जयपुर। शिल्प सृजन संस्था की ओर से शनिवार को जवाहर नगर स्थित भारत माता पार्क में बच्चों के साथ काइट फेस्टिवल (kite festival) का आयोजन किया गया। जिसके तहत जवाहर नगर कच्ची बस्ती एरिया में रहने वाले करीब डेढ़ सौ बच्चों के साथ मकर संक्रांति पर्व मनाया गया। इस दौरान बच्चों ने डांसिंग, सिंगिंग, कविता और डायलॉग डिलेवरी से आगंतुकों को आश्चर्यचकित कर दिया। इसमें 5 साल से लेकर 12 साल तक के बच्चों ने हिस्सा लिया।
फेस्टिवल में शामिल हुए बच्चों के लिए तिल के लड्डू और समोसे के साथ सद्दा, चरखी और पतंगें भी वितरित की गईं। वहीं बच्चों को कपड़े एवं कई बच्चों के परिजनों को संस्था की ओर से कंबल भी दिए गए।


इस दौरान बच्चों को चाइनीज माझे से दूर रहने एवं सड़क पर पतंगें नहीं लूटने को लेकर बच्चों को अवेयर किया। बच्चों को सादा मांझे से पतंग उड़ाने के साथ-साथ सुबह और शाम के वक्त पतंगबाजी नहीं करने की सीख दी।


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सीनियर रिटायर्ड आईएएस एसएस बिस्सा, रिटायर्ड आईएएस बीएल शर्मा, समाज सेवी अशोक शर्मा, सीए ओम रूपानी शामिल हुए। इसके अलावा शिल्प सृजन संस्था से कुलदीप बैंसला, शिल्पी शाह, अजीत सिंह चौधरी, वर्धा जैन, शिवाली ढाका, अपाला मिश्रा, रवि किराड़, बुद्धी प्रकाश बैरवा, एमएनआईटी से हिमानी, साधना, अन्नू, बिंदिया, दलजीत, राकेश बुर्ड्क, सागर छाबड़ी, दुर्गा, हनुमान बैंसला समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Share

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *