चयनित नर्सेज ने मुख्यमंत्री-चिकित्सा मंत्री से की पदस्थापन की मांग

चयनित नर्सेज ने मुख्यमंत्री-चिकित्सा मंत्री से की पदस्थापन की मांग

– सरकार को मिल सकेंगे करीब 12 हजार नर्सेजकर्मी

प्रदेश में कोविड-19 महामारी के चलते चिकित्सा विभाग में नर्सेज के रिक्त पड़े हजारों पदों को भरने की मांग काफी समय से उठती आ रही है। इसको लेकर संविदा नर्सेज एसोसिएशन की ओर से मंगलवार को मुख्यमंत्री एवं चिकित्सा मंत्री को ज्ञापन भेजा। एसोसिएशन के अध्यक्ष सोम सिंह मीणा ने बताया कि 50 जनप्रतिनिधियों (मंत्री, विधायक एवं सांसदों) ने नर्सेज की कमी को पूरा करने के लिए चयनित नर्सेज के पदस्थापन के लिए मुख्यमंत्री एवं चिकित्सा मंत्री को पत्र भेजे हैं।

ज्ञापन के माध्यम से कोविड-19 महामारी के चलते चिकित्सा विभाग में नर्सेज की कमी को पूरा करने की बात की गई है। साथ ही मांग की है कि नर्सिंग सुविधाएं बेहतर बनाने के लिए नर्सिंग सीधी भर्ती 2018 में चयनित करीब 12,000 नर्सेज को नियुक्ति दी जाए। चयनित नर्सेज का पदस्थापन करने पर करीब 6 हजार संविदा नर्सेज नियमित होंगे। साथ ही 6 हजार नवनियुक्त नर्सेज मिलेंगे।

मीणा ने बताया कि चयनित नर्सेज में वर्तमान कार्यरत हजारों संविदा नर्सेज जिनको प्रोबेशनरी ट्रेनीज नर्सेज के समान वेतन दिया जा रहा है। इससे 2 वर्ष तक वित्तीय भार में भी सरकार को राहत मिलेगी।

Share

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *