मुंबई इंडियंस की जीत को लेकर ये क्या कह गए पोलार्ड, पढ़ें

मुंबई इंडियंस की जीत को लेकर ये क्या कह गए पोलार्ड, पढ़ें

IPL2020: मुंबई इंडियंस की टीम ने IPL2020 का 13वां सीजन भी अपने नाम कर लिया है। बता दें कि फाइनल में मुंबई इंडियन्स की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को पांच विकेट से करारी शिकस्त दी। सीजन की शुरुआत से ही मुंबई की टीम सबसे भारी दिखाई दे रही थी और आखिर में उसने ये साबित भी कर दिखाया।

मुंबई इंडियंस की जीत के बाद कायरन पोलार्ड ने अपनी टीम की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि ‘यह एक कमाल की फीलिंग है। मैं यहां 11 सालों से हूं और यह मेरी पांचवी ट्रॉफी है। प्लानिंग और ट्रेनिंग कोई नहीं देखता, ऐसी किसी फ्रेंचाइजी के लिए खेलने में प्रेशर होता है। ट्रॉफियों की संख्या, जितना काम हम करते हैं, यहां से निकलकर अपने-अपने देशों के लिए खेले प्लेयर्स की संख्या, मैं सोचता हूं कि हमें यह कहना होगा कि यह बेस्ट T20 फ्रेंचाइजी है।’

अपनी फ्रेंचाइजी की तारीफ करते हुए पोलार्ड यहीं नहीं रुके। उन्होंने अपने दोस्त ड्वेन ब्रावो के भी मजे ले लिए। उन्होंने कहा कि ‘मालिकों और मैनेजमेंट का बहुत आभार। उम्मीद है यह साथ लंबे वक्त तक चलेगा। ब्रावो तुम अब पीछे हो और मैं तुम्हारे आगे हूं, यह तो कैमरे पर कहना ही था।’

बता दें कि टॉस जीतकर दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मगर शुरुआत अच्छी नहीं रही। हालांकि श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत ने हाफ सेंचुरी की बदौलत दिल्ली को 20 ओवर्स में 156 रन तक पहुंचाया। लक्ष्य का पीछा करते हुए 5 विकेट से मुंबई ने खिताब अपने नाम कर लिया।

Share

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *