प्रधानमंत्री मोदी को किसने क्या बधाई दी, यहां पढ़ें उनके संदेश

प्रधानमंत्री मोदी को किसने क्या बधाई दी, यहां पढ़ें उनके संदेश

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 70 वर्ष के हो गए। बता दें कि पीएम मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 को हुआ ​था। आज देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर से पीएम को बधाई संदेश प्राप्त हुए। देशभर में कहीं फल वितरित किए गए तो कहीं मंदिरों में पूजा पाठ कर केक काटे गए। पीएम के लिए किसने क्या संदेश लिखा, आइए देखते हैं कुछ ऐसे ट्वीट्स..

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लिखा ‘माननीय प्रधानमंत्री को मेरी ओर से 70वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं। मैं उनके स्वस्थ और सफल साल की कामना करती हूं।’

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने पीएम को बधाई देते हुए लिखा ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई।’

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लिखा कि जन्मदिन की बहुत शुभकामनाएं सर। मैं आपकी सुखद एवं लंबी उम्र की कामना करता हूं।

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लिखा ‘पीएम नरेंद्र मोदी जी को मेरी ओर से जन्मदिन की बधाई। आपकी सेहत अच्छी रहे, लंबी उम्र जिएं और खुश रहें।’

इन दिनों चर्चा में चल रही बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने एक ​वीडियो पोस्ट करते हुए कहा ‘माननीय प्रधानमंत्री जी, आपको जन्मदिवस की बहुत-बहुत बधाई। मुझे आपसे कभी बात करने का मौका नहीं मिला। हम जब भी मिले हैं, दो-तीन बार, फोटो खिंचवाने के लिए ही मिले हैं। आपको लेकर बहुत ही गंदी बातें कही जाती हैं, लेकिन आप जैसे लोग बहुत कम हैं। करोड़ों भारतीय आज आपकी लंबी उम्र के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। हम बहुत भाग्यशाली हैं, जो हमें आप जैसे प्रधानमंत्री मिले हैं।’

भूटान के पीएम ने ट्वीट करके लिखा कि ‘भूटान के लोग और सरकार आपकी सफलता के लिए प्रार्थना करते हैं और 70वें जन्मदिन पर स्वागत करते हैं। हमें विश्वास है कि आपके नेतृत्व में भारत आगे भी बेहतर करता रहेगा।’

Share

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *