आज आईटी सेल हुआ फेल, नहीं चला जन्मदिन का खेल, सोशल मीडिया पर छाया रहा ये मुद्दा

आज आईटी सेल हुआ फेल, नहीं चला जन्मदिन का खेल, सोशल मीडिया पर छाया रहा ये मुद्दा

आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है। बीजेपी इसे सेवा सप्ताह के रूप में मना रही है तो वहीं मोदी जी पर एक क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया है। इसमें सर्वाधिक स्कोर करने वाले को इनाम भी दिया जाएगा वो भी स्वयं प्रधानमंत्री के हाथों। मगर आज एक और विशेष दिन है जिसे देश का ​युवा ‘बेरोजगार दिवस’ के रूप में मना रहा है। देशभर में युवा प्रधानमंत्री की ओर से किए गए वादों के साथ खुद की फोटो शेयर कर रहे हैं। आज दिन भर ट्विटर पर #17Baje17Minute ट्रेंड करता रहा। वहीं दूसरे नंबर पर #NationalUnemploymentDay रहा। इसको लेकर कुछ लोगों का कहना है कि आज पहली बार बीजेपी का आईटी सेल युवाओं के आगे फेल हो गया।

युवा हल्ला बोल के तहत युवाओं का कहना है कि देश का युवा इससे पहले थाली-ताली एवं दिया-बाती कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री का ध्यान आकर्षित कर चुका है। मगर प्रधानमंत्री की ओर से किसी तरह की कोई प्रतिक्रिया बरोजगार युवाओं को नहीं मिली। इसलिए मजबूरन आज बेरोजगार दिवस मनाने का निर्णय किया गया। आज के दिन प्रधानमंत्री द्वारा किए गए अब तक के वादों को याद दिलाने का काम देश के बेरोजगार युवक कर रहे हैं। एक वादे के साथ अपनी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। छात्र हंसराज मीना ने लिखा कि मीडिया बेरोजगारी, जीडीपी, किसान, परीक्षा एवं रिजल्ट्स जैसे मुद्दों पर डिबेट क्यों नहीं करती?

देश में बदलाव के संकेत :

सी.बी. यादव राजस्थान यूनिवर्सिटी के एसोसिएट प्रोफेसर हैं और ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को मुफ्त आरएएस आदि की कॉम्पीटिशन की तैयारी कराते हैं। आज बेरोजगार दिवस पर उन्होंने कहा कि युवा को बदलाव का ​परिचायक माना जाता है। आज की इस मुहिम में एक बड़े बदलाव का संकेत निहित है मगर देखना होगा कि ये सोशल क्रांति जमीन पर कब तक उतरती है। यदि ऐसा हुआ तो फिर इसे रोक पाना संभव नहीं होगा।

देशभर में एसएससी को लेकर छात्र काफी समय से आंदोलनरत रहे हैं। हैरानी की बात है कि सरकार एसएससी की परीक्षा करा सके ऐसी एक बॉडी की नियुक्ति नहीं कर पा रही है। आत्मनिर्भर भारत बनाने की ओर सरकार ​कटिबद्ध है मगर इन चुनौतियों से पार पाना आखिर कैसे संभव हो पाएगा? ये तो अब आने वाला समय ही बता पाएगा। वैसे ज्योतिष के हिसाब से देखें तो आने वाला समय देश के लिए बेहतर माना जा रहा है मगर ये समय सत्ता पक्ष के लिए मुसीबतें खड़ी करने वाला रह सकता है।

देश में किसान एवं बेरोजगार जवान लगातार सरकार की नीतियों से नाखुश दिखाई दे रहा है। जानकारों का कहना है कि बेरोजगारी को दूर करने के लिए केवल स्टार्टअप्स जैसे आयाम पर्याप्त नहीं हैं। यह एक देश की गंभीर समस्या है जिसका समय रहते समाधान नहीं किया गया तो यह वर्तमान सरकार ही नहीं बल्कि आने वाली सरकारों के लिए भी गले ही फांस बनकर रहेगी।

Share

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *