क्या आप जानते हैं प्रधानमंत्री मोदी ने कौनसी कंपनी की वैक्सीन लगवाई?

क्या आप जानते हैं प्रधानमंत्री मोदी ने कौनसी कंपनी की वैक्सीन लगवाई?

New Delhi. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार की सुबह अचानक कोरोना की वैक्सीन लगवाकर उन तमाम विरोधियों का मुंह बंद कर दिया, जो उनके वैक्सीन लगवाने को लेकर तंज कस रहे थे। इतना ही नहीं PM Modi ने जिस कंपनी की वैक्सीन Vaccine लगवाई उस पर भी कई तरह के सवाल खड़े किए जा रहे थे। जाहिर है कि अब इन सवालों पर भी ब्रेक लग जाएगा। तो चलिए जानते हैं कि आखिर प्रधानमंत्री मोदी ने कौनसी वैक्सीन लगवाई..

बगैर बताए एम्स पहुंचे PM:

पीएम बिना किसी तय कार्यक्रम के सुबह करीब साढ़े 6 बजे नई दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल पहुंच गए। इतना ही नहीं पीएम के जाने का रूट भी तय नहीं किया गया था। साथ ही इस पूरी जानकारी को मीडिया से पूरी तरह दूर रखा गया। यहां उन्होंने हैदराबाद की कंपनी भारत बायोटेक द्वारा बनाई गई कोवेक्सिन COVAXIN का टीका लगवाया। एम्स की दो नर्सों ने पीएम को ये वैक्सीन लगाई। इस पर पीएम ने नर्स से कहा कि ‘लगा भी दी, पता ही नहीं चला।’

दूसरे चरण में किसे लगेगी वैक्सीन?

1 मार्च 2021 से वैक्सीन के दूसरे चरण ही शुरुआत की गई है। इसमें 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जानी है। इसी के तहत प्रधानमंत्री ने आज वैक्सीन लगवाई। बता दें कि पहले चरण में फ्रंट लाइन वॉरियर्स को वैक्सीन लगाई गई थी।

कितनी प्रभावी है COVAXIN?

भारत बायोटेक की स्वदेशी वैक्सीन कोवेक्सिन कितनी असरकारक है इसको लेकर कंपनी ने बताया कि वैक्सीन का पहले और दूसरे चरण में करीब 800 लोगों पर परीक्षण किया गया था। जिसमें वैक्सीन को सुरक्षित पाया गया। इसके अलावा तीसरे चरण में करीब 25,000 हजार वॉलिंटियर पर इसका परीक्षण किया गया। वहीं 22,500 लोगों को ये वैक्सीन दी जा चुकी है।

Share

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *