बेटी दिवस कब, क्यों और कैसे मनाया ​जाता है? जानें आज बेटी दिवस पर खास

बेटी दिवस कब, क्यों और कैसे मनाया ​जाता है? जानें आज बेटी दिवस पर खास

National Girl Child Day: आज 27 सितंबर को देश बेटी दिवस मना रहा है। हालांकि अलग-अलग देशों में इसे अलग-अलग दिन मनाया जाता है। मगर बेटियों के सम्मान का प्रतीक ये दिन भारत में हर साल सितंबर महीने के आखिरी रविवार को मनाया जाता है। बेटियों को प्यार जताने के लिए इस दिन को खास रूप से मनाते हैं। इस दिवस विशेष के माध्यम से बेटा एवं बेटी के भेद को मिटाने का संदेश दिया जाता है। यानी अब बेटियां भी बेटों से किसी भी बात में कम नहीं हैं।

एक समय था जब देश में बेटियों को गर्भ के भीतर ही मार दिया जाता था। नारी को लक्ष्मी मानने वाला ये समाज घर में बेटी के जन्म को अशुभ मानता था। मगर हालात बदले और पुरूष प्रधान देश में महिलाओं को भी समानता का दर्जा दिया जाने लगा। घर में ​बेटियों को बेटों के समान माना जाने लगा। धीरे-धीरे समाज में जागरूकता के साथ ही बेटियों के लिए समानता का संदेश देने के​ लिए इस दिन की शुरुआत की गई। हालांकि इस बात का खासा प्रमाण नहीं है कि इस दिन की शुरुआत कब से हुई थी। मगर इसे हर साल सितंबर माह के आखिरी रविवार को सेलिब्रेट किया जाता है।

सरकार की ओर से इस दिन देश की उन बेटियों का सम्मान किया जाता है जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में कोई विशेष कार्य किया हो, देश एवं समाज का नाम रोशन किया हो। हालांकि इस बार कोरोना के चलते कोई बड़ा कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया है। मगर अपने-अपने स्तर सरकारें, स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ मिलकर बेटियों के सम्मान के लिए कई तरह के कार्यक्रम आयोजित कर रही हैं।

Share

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *