अब अपनी गाय के लिए चुन सकेंगे योग्य बैल, देश की पहली मैट्रिमोनियल साइट्स

अब अपनी गाय के लिए चुन सकेंगे योग्य बैल, देश की पहली मैट्रिमोनियल साइट्स

मामला भले आपको अजीबोगरीब लगे मगर ये सच है। एक किसान के लिए उसके पशुओं का महत्व ठीक उसी प्रकार होता है जिस तरह से एक पिता के लिए उसके बच्चे होते हैं। इसलिए वह किसी भी हाल में उन्हें दु:खी नहीं देख सकते हैं। तो फिर अपनी बेटी समान गाय के लिए ऐसे ही किसी बैल को कैसे चुन सकते है? बेटियों के लिए जैसे सही वर की तलाश की जाती है, उसी प्रकार गायों के लिए भी सही बैल का चुनाव होना चाहिए। कुछ ऐसी ही सोच के साथ मध्यप्रदेश के पशुपालन विभाग ने बैलों का मैट्रिमोनियल रिकॉर्ड इकट्ठा किया है। जिसके आधार पर किसान अपनी गाय के लिए सही बैल चुन सकेंगे।

मध्यप्रदेश पशुपालन विभाग ने यह डेटा ‘सायर डायरेक्टरी’ के तौर पर जारी किया हैं। इसकी जानकारी ‘पेडिग्री डिटेल्स 2019-20’ के नाम से वेबसाइट http://cssbhopal.com पर भी उपलब्ध है। जिसमें इंसानो की मैट्रिमोनियल साइट्स की तरह ही बैल की भी फोटो और अन्य जानकारियां तीन हिस्सों में मिलेंगी। पहले हिस्से में बैल की सामान्य जानकारी जैसे बैल का नंबर या उसको दी गयी खास आईडी, जन्म की तिथि, नस्ल, बैल की सोर्सिंग आदि जानकारियों को शामिल किया गया है। शेष अन्य दो भागों में उनके प्रदर्शन, लक्षण और जेनेटिक डिसऑर्डर की जांच के बारे में जानकारी दी गयी हैं।

इस मैट्रिमोनियल रिकॉर्ड में 16 प्रकार की नस्ल के 200 बैलों को शामिल किया गया है। इसमें दो नस्ल बाहर की भी शामिल हैं। इस डायरेक्टरी की मदद से किसान अपनी गाय की सेहत और कद-काठी के आधार पर योग्य बैल चुन सकेंगे।

Share

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *