देश की टॉप 20 यूनिवर्सिटी, जहां स्टूडेंट्स चाहते हैं अपना दाखिला

देश की टॉप 20 यूनिवर्सिटी, जहां स्टूडेंट्स चाहते हैं अपना दाखिला

देश में करीब 1000 से भी ज्यादा यूनिवर्सिटीज हैं, जिनमें हर साल लाखों स्टूडेंट्स दाखिला लेते हैं। हरेक स्टूडेंट्स का सपना होता है कि वह अच्छे से अच्छे कॉलेज/यूनिवर्सिटीज में ही एडमिशन ले। मगर इसका चयन करना इतना आसान नहीं होता। खासकर आज के समय में सोशल मीडिया पर सभी कॉलेज एवं यूनिवर्सिटीज अपनी रैंक को टॉप पर दिखाती हैं। ऐसे में कई ऐजेंसियां होती हैं जो देश के कॉलेज/यूनिवर्सिटीज का सर्वे भी कराती हैं। जिनके माध्यम से पता लगाया जा सकता है कि इन हजारों यूनिवर्सिटीज में टॉप लेवल की यूनिवर्सिटी कौनसी हैं।

इंडिया टुडे के सर्वे के अनुसार टॉप 20 यूनिवर्सिटीज का नाम सामने आया है। इनमें सबसे पहला स्थान अमे​टी Amity यूनिवर्सिटी, दिल्ली को मिला है। इंडिया टुडे ने इसे देश की सबसे बेस्ट यूनिवर्सिटी माना है। वहीं शूलिनी Shoolini यूनिवर्सिटी ऑफ बायोटेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट साइंस, सोलन को इस सर्वे में 20वां स्थान मिला है। सभी टॉप 20 यूनिवर्सिटीज की लिस्ट इस प्रकार है।

1 — अमेटी यूनिवर्सिटी, दिल्ली
2 — वेल्लूर यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी, वेल्लूर
3 — क्राइस्ट डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी, बेंगलुरू
4 — SVKM नर्सी मोन्जी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, मुंबई
5 — SRM इंस्टीट्यूूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, चेंगलपट्टू
6 — वनस्थली विद्यापीठ, टोंक राजस्थान
7 — कोनेरू लक्ष्माय एज्युकेशन फाउंडेशन, गुंटूर
8 — जैन डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी, बेंगलूरू
9 — निरमा यूनिवर्सिटी, अहमदाबाद
10 — जेवियर यूनिवर्सिटी, भुवनेश्वर
11 — सत्यबामा इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, चेन्नई
12 — NITTE डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी, मेंगलुरू
13 — टेरी स्कूल ऑफ एडवांस्ड स्टडीज, नई दिल्ली
14 — मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट रिसर्च एंड स्टडीज, फरीदाबाद
15 — शारदा यूनिवर्सिटी, ग्रेटर नोएडा
16 — ICFAI फाउंडेशन फॉर हायर एज्युकेशन, हैदराबाद
17 — चितकारा यूनिवर्सिटी, ​पटियाला
18 — अमेटी यूनिवर्सिटी, राजस्थान
19 — गलगोटियाज, ग्रेटर नोएड़ा
20 — शूलिनी यूनि​वर्सिटी ऑफ बायोटेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट साइंस, सोलन

Share

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *