चिराग बोले बिहार चुनाव में नी​तीश का नेतृत्व मंजूर नहीं, अब ऐसे होगा सीटों का बंटवारा

चिराग बोले बिहार चुनाव में नी​तीश का नेतृत्व मंजूर नहीं, अब ऐसे होगा सीटों का बंटवारा

Bihar Election 2020 : बिहार में ​विधानसभा चुनावों की तारीख तय हो चुकी है। ऐसे में पार्टियां ने भी अपना दमखम दिखाना शुरू कर दिया है। मगर असली काम है सीटों का बंटवारा। गठबंधन में ये काम और भी मुश्किल हो जाता है जब नेतृत्वकर्ता पर पार्टियों का भरोसा न रहे। कुछ ऐसा ही माजरा अब बिहार विधानसभा के इन चुनावों में देखने को मिल रहा है। जहां एनडीए के भीतर सीट बंटवारे को लेकर अभी तक सहमति नहीं बन पाई है। इसमें एलजेपी का रुख साफ दिखाई दे रहा है कि वह नी​तीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव नहीं लडेगी।

बता दें कि शनिवार को एलजेपी की एक अहम बैठक होनी थी। पार्टी संस्थापक रामविलास पासवान की तबीयत खराब होने के कारण बैठक को स्थगित कर दिया था। आज रविवार को ये बैठक चल रही है। जिसमें पार्टी को फैसला करना है कि उसे एनडीए के साथ चुनाव लड़ना है या फिर अकेले चुनाव लड़ेगी। बताया जा रहा है कि चुनाव से पहले यह आखिरी बैठक होगी। इसके बाद इस तरह ही बैठकों के लिए समय निकालना पार्टी संगठन के लिए मुश्किल रहेगा।

खबर ये भी :

बिहार विधानसभा को लेकर आज बीजेपी चुनाव समिति की बैठक दिल्ली में बुलाई गई। इसमें सीटों के बंटवारे पर चर्चा होनी है। सूत्रों की मानें तो खबर ये भी है कि बीजेपी और जेडीयू के सीटों का बंटवारा लगभग तय हो चुका है। इसमें जेडीयू 122 तो बीजेपी 121 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। जबकि एलजेपी ही एनडीए में रहते हुए 36 सीटों की मांग की जा रही थी। जिस पर सह​मति नहीं बन पाई।

Share

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *