क्या कहता है आज के दिन का चौघड़िया, साथ ही जानें चंद्रमा की चाल

क्या कहता है आज के दिन का चौघड़िया, साथ ही जानें चंद्रमा की चाल

ज्योतिषाचार्य पं. हरीश शर्मा के अनुसार आज तिथि शक संवत् 1941 माघ कृष्ण अमावस्या शुक्रवार विक्रम संवत् 2076, परिधावी नाम संवत्सर, तारीख 24 जनवरी 2020, सूर्य उत्तरायण, शिशिर ऋतु।

राहुकाल प्रातः 11 बजकर 13 मिनट से 12 बजकर 33 मिनिट तक रहेगा एवं दिशा शूल पश्चिम में रहेगा।

चंद्रमा धनु राशि पर प्रातः 07 बजकर 40 मिनट तक उपरांत मकर राशि पर संचार करेगा।

मेष- आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। काम के प्रति एकाग्रता बढ़ेगी। आप सोचे हुए काम भी पूरे करने की कोशिश करेंगे। कॅरियर में जल्दी ही कुछ अच्छे मौके मिलने के योग हैं।

वृषभ- पुरानी समस्या का समाधान हो सकता है‌। रूके हुए काम पूरे होने की संभावना है। अविवाहित लोगों को शादी का प्रस्ताव मिल सकता है। अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने की आवश्यकता है।

मिथुन- लोग आपके काम से प्रभावित होंगे। आज आप दूसरों की भावनाओं को अच्छे से समझने की कोशिश करेंगे। कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेंगी। आपकी आमदनी में इजाफा हो सकता है।

कर्क- धन की प्राप्ति हो सकती है। परिवार और दोस्तों के साथ अच्छा समय बीतेगा। नए लोगों से कॉन्टैक्ट हो सकता है‌। कई तरह के अनावश्यक खर्चे सामने आ सकते हैं, उन पर नियंत्रण रखने की कोशिश करें।

सिंह- दिन आपके लिए काफी अच्छा कहा जा सकता है। कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी। वहीं नए अवसरों की प्राप्ति होगी। आज आप जल्दबाजी में कोई निर्णय ना ही लें तो अच्छा है।

कन्या- नई योजना बना सकते हैं। काफी समय से रूके हुए काम पूरे होने की संभावना है। आज आप किसी नए काम की शुरूआत कर सकते हैं। जल्द ही आपको कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है। 

तुला- सेहत का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। जीवन के प्रति सकारात्मक रवैया अपनाने की कोशिश करें। आज आप किसी भी तरह के वाद-विवाद से बचने की कोशिश करें। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। 

वृश्चिक- नए लोगों से मुलाकात हो सकती है। कुछ मामलों में आज का दिन अच्छा रहेगा। परिवार के साथ अच्छा समय बीतेगा। आपकी लाइफ में कुछ बदलाव हो सकता है‌। लेकिन तनाव न लेकर धैर्य से काम लें। 

धनु- परिवार और दोस्तों का सहयोग मिलेगा‌। आज आपको आर्थिक लाभ मिल सकता है। बड़े निर्णय के लिए परिजनों की सलाह ले सकते हैं। नये रिश्ते बनाने से भी बचें। प्रेम से जुड़े मामलों में भावुक होकर निर्णय न लें। 

मकर- ध्यान पूरी तरह से काम पर रहेगा। आपका व्यवहार परिस्थितियों को सकारात्मक बना सकता है‌। नकारात्मक परिस्थितियों से बचने की कोशिश करें। अपने लक्ष्य को हासिल करने की कोशिश करते रहें।

कुंभ- कार्यक्षेत्र में नए अवसर मिलेंगे। धन प्राप्ति की संभावना रहेगी। आज लोग आपके काम से काफी प्रभावित हो सकते हैं। काम को लेकर नए अवसरों की प्राप्ति हो सकती है। पैसों की स्थिति में सुधार होगा।

मीन- आज ज्यादा मेहनत करनी पड़ सकती है। जॉब के लोगों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। नए अवसर मिलेंगे। किसी के लिए ज्यादा जिद करने से आपके दूसरे काम भी बिगड़ सकते हैं‌।

अभिजीत मुहूर्त मध्याह्न 12 बजकर 09 मिनट से 12 बजकर 51 मिनट तक।

अमावस्या तिथि रात्रि 03 बजकर 13 मिनट तक उपरांत प्रतिपदा तिथि रहेगी।

उत्तराषाढा नक्षत्र रात्रि 02 बजकर 46 मिनट तक उपरांत श्रवण नक्षत्र रहेगा।

वज्र योग रात्रि 02 बजकर 23 मिनट तक उपरांत सिद्ध योग रहेगा।

चतुष्पाद करण मध्याह्म 14 बजकर 43 मिनिट तक उपरांत नाग करण रहेगा।

चौघड़िया आज दिन का शुभ समय :

लाभ 08 बजकर 33 मिनिट से 09 बजकर 53 मिनिट तक।
अमृत 09 बजकर 53 मिनट से 11 बजकर 13 मिनट तक।
शुभ 12 बजकर 33 मिनट से 13 बजकर 53 मिनट तक।

Share

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *