Samsung Galaxy M31s भारत में लॉन्च, क्या है इसकी Price जानें

Samsung Galaxy M31s भारत में लॉन्च, क्या है इसकी Price जानें

सैमसंग कंपनी ने भारतीय बाजार में अपना मिडरेंज स्मार्टफोन Galaxy M31s लॉन्च कर दिया है। जो कि सैमसंग के Galaxy M31 का एक अपग्रेडेड वर्जन है। मिडरेंज के इस फोन में कंपनी द्वारा बिग डिस्प्ले के साथ ही बड़ी बैटरी दी गई है। कैमरे के साथ नाइट मोड, 4के रिकॉर्डिंग जैसे कई सारे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा फोन में रिवर्स चार्जिंग की भी सुविधा दी गई है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और बाजार में उपलब्धता के अलावा बाकी खासियतों के बारे में..

डिस्प्ले — 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस इनफिनिटी

प्रोसेसर — 2.3 गीगाहर्टज एक्सिनॉज 9611

रैम — 8 जीबी

स्टोरेज — 128 जीबी

कैमरा — रियर 4 64 मेगापिक्सल, 12 मेगापिक्सल, 5 मेगापिक्सल, 5 मेगापिक्सल

सेल्फी कैमरा — 32 मेगापिक्सल

बैटरी — 6000mAh 25W फास्ट चार्जर के साथ

इस तारीख से होगा उपलब्ध :

कंपनी के अनुसार Galaxy M31s फोन 6 अगस्त से बाजार में उपलब्ध हो जाएगा। कंपनी इसे अमेजन इंडिया के साथ सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर पर भी उपलब्ध कराएगी।

क्या रहेगी कीमत :

कंपनी ने फोन को 2 वेरियंट में उतारने का फैसला किया है।

19,499 रुपए — 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी का स्टोरेज.
21,499 रुपए — 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी का स्टोरेज.

Share

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *