iPhone 12 की लॉन्चिंग डेट के लीक होने की खबर, फोन को लेकर क्यों हैं लोग इतने उत्सुक जानें

iPhone 12 की लॉन्चिंग डेट के लीक होने की खबर, फोन को लेकर क्यों हैं लोग इतने उत्सुक जानें

जब भी आईफोन अपने नए वर्जन को लॉन्च करता है। अक्सर वह चर्चा का विषय बन जाता है। पिछले काफी दिनों से iPhone 12 भी इसी प्रकार दुनियाभर में चर्चा का विषय बना हुआ है। भले ही कंपनी ने इसके फीचर्स के बारे में जानकारी नहीं दी हो, मगर कंपनी का कहना है कि यह अब तक के सभी एंड्रॉयड फोन पर भारी होगा। इसी को लेकर लोगों की दिलचस्पी और बढ़ गई है।

iPhone 12 की लॉन्चिंग को लेकर खबर है कि कंपनी इसे 15 सिंतबर को लॉन्च कर सकती है। बता दें कि कंपनी 15 सितंबर को एक ऑनलाइन इवेंट आयोजित करने जा रही है। यह इवेंट पूरी तरह से वर्चुअल होगा। जिसके आमंत्रण पत्र भी मीडिया को भेजना शुरू कर​ दिए हैं। पूरे कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी इसी इवेंट के तहत अपने नए फोन की धमाकेदार लॉन्चिंग कर सकती है। वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि ये लॉन्चिंग डेट पहले ही लीक हो चुकी है।

इस इवेंट में कंपनी iPhone 12 के कुल 4 मॉडल लॉन्च कर सकती है। इसके अलावा खास बात ये है कि इस बार कंपनी फोन के साथ किसी भी प्रकार की एसेसरीज नहीं देगी। इसको लेकर फोन के अंदर किसी नई तकनीक के प्रयोग का भी कयास लगाया जा रहा है। वहीं कुछ लोगों का मानना है कि इसके जरिए कंपनी AirPods और चार्जर की बिक्री को बढ़ाने का प्रयास कर रही है। हालांकि इन बातों का खुलासा भी जल्द ही हो जाएगा।

पहला 5G iPhone होगा :

Apple की iPhone 12 सीरीज पहली 5G सीरीज होगी। जिसको देखने के लिए लोग खासे उत्सुक हैं। बता दें कि चार मॉडल्स में से केवल हाई एंड प्रो लेवल मॉडल ही सबसे तेज 5G स्पीड का एक्सपीरियंस देगा। हालांकि 5जी तकनीक अन्य 3 मॉडल्स में भी उपलब्ध होगी। मगर इसके मुकाबले स्पीड कम रह सकती है।

Share

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *