क्या आपके फोन की बैटरी भी जल्दी खत्म हो जाती है? आज ही करें ये उपाय

क्या आपके फोन की बैटरी भी जल्दी खत्म हो जाती है? आज ही करें ये उपाय

Battery Discharger systems. आज के समय में मोबाइल फोन इंसान की जरूरी चीजों में शुमार है। इसलिए सभी चाहते हैं कि उनके फोन की बैटरी ज्यादा देर तक चले, लेकिन कई बार फोन की गलत सैटिंग्स के चलते मोबाइल की बैटरी phone battery settings जल्दी डाउन होने लगती है। ऐसे में फोन को बार-बार चार्ज करना पड़ता है। कई बार समय पर चार्ज न कर पाने की वजह से कई जरूरी काम रुक जाते हैं। तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसी ट्रिक्स और सेटिंग्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें OFF कर अपने फोन की बैटरी की डेली लाइफ को बढ़ा सकते हैं।

सेटिंग्स में करें ये बदलाव :

How to fix Android battery darin issues मोबाइल में कई अनचाही ऐप्स मौजूद रहती हैं जिन्हें हम यूज नहीं करते, लेकिन वह फोन के बैकग्राउंड में बेवजह स्टार्ट रहती हैं। इससे न केबल हमारे फोन की बैटरी जल्दी डाउन होती है बल्कि हमारे डेटा को भी खत्म करती हैं। इसके लिए मोबाइल फोन की सेटिंग्स के भीतर जाकर इस तरह ही अनचाही ऐप्स को अनइंस्टॉल कर दें अन्यथा Force Stop कर दें।

How can stop phone’s battery from draining so fast?

बैटरी सेव करने के लिए दूसरा काम आप अपने फोन में उपयोग की जा रही उन ऐप्स के बारे में जान लें जो कि ज्यादा बैटरी का उपभोग करती हैं। इसके लिए आपको फिर से अपने मोबाइल की सेटिंग्स में जाना होगा। जहां बैटरी के ऑप्शन पर क्लिक करें और Battery Usage पर जाकर View Detailed Usage पर क्लिक या टैप करें। इसके बाद आपके सामने एक लिस्ट होगी जिसमें मौजूदा ऐप्स और वह कितना प्रतिशत बैटरी उपभोग करती हैं, इसकी जानकारी​ मिल जाएगी। इसके अलावा फोन में हमेशा बैटरी सेवर Battery Saver ऑप्शन को ON रखें।

Share

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *