रोनाल्डो ने इस तरह की साल की हैप्पी एंडिंग..

रोनाल्डो ने इस तरह की साल की हैप्पी एंडिंग..

दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने साल की एंडिंग को जीत के साथ ही और खुशनुमा बना दिया। उन्होंने अपने नाम एक और खिताब हासिल कर लिया है। आपको बता दें कि दुबई में आयोजित ग्लोब सॉकर अवार्ड्स में रोनाल्डो को सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी के पुरस्कार से नवाजा गया है। उन्होंने इस पुरस्कार को छठी बार जीता है। इसके साथ ही उन्होंने अपने सबसे बड़े प्रतिद्वंदी लियोनेल मेस्सी को भी पीछे छोड़ दिया है। महिलाओं में यह पुरस्कार लूसी ब्रोंज को मिला है। जिन्होंने अपने क्लब को फ्रेंच चैंपियनशिप, फ्रेंच कप, यूईएफा वुमेन्स चैम्पियंस लीग समेत अन्य मुकाबलों में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है।

ग्लोबल सॉकर अवार्ड्स में 2019 के सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी का पुरस्कार जीतने के बाद रोनाल्डो ने अपने परिवार, दोस्तों एवं अपनी नेशनल टीम और समर्थकों का धन्यवाद किया। साथ ही उन्होंने ट्विटर पर अपने परिवार के साथ तस्वीर डाल अपनी खुशी प्रकट की है।

34 वर्षीय रोनाल्डो को यह अवार्ड दोनों जुवेंतस और पुर्तगाल की नेशनल टीम में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मिला है। साथ ही रोनाल्डो ने यूईएफा कॉम्पिटीशन में टॉप स्कोरर का खिताब भी अपने नाम किया है। यह सम्मान उन्हें पिछले सात सालों में चौथी बार मिला है। इसी के साथ उन्होंने 2019 की हैप्पी एंडिंग की है।

Share

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *