राजस्थान में 24 मई के बाद फिर बढ़ सकता है लॉकडाउन, बैठक में क्या बोले एक्सपर्ट, पढ़ें

राजस्थान में 24 मई के बाद फिर बढ़ सकता है लॉकडाउन, बैठक में क्या बोले एक्सपर्ट, पढ़ें

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत Cm Ashok Gehlot की अध्यक्षता में शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक हुई। जिसमें प्रदेश Rajasthan में कोरोना संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण एवं सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए जन अनुशासन को व्यापक रूप देने पर बल दिया गया। वर्तमान में संक्रमण की दर 15 फीसदी से अधिक है साथ ही मृत्यु दर भी ज्यादा है। ऐसे में कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए प्रदेश में लॉकडाउन Lockdown को 24 मई के बाद 15 दिन और आगे बढ़ाने का सुझाव दिया।

क्या बोले चिकित्सा विशेषज्ञ

चिकित्सा विशेषज्ञों का कहना है कि प्रदेश में अभी दूसरी लहर का खतरा टला नहीं है। वहीं अस्पताल और चिकित्सा संसाधन अभी मरीजों के दबाव का सामना कर रहे हैं। दूसरे देशों के अनुभव बताते हैं कि कोरोना की दूसरी और तीसरी लहर के बीच ज्यादा अंतर नहीं रहने की आशंका है। विशेषज्ञों ने आगामी आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर अभी से तैयारियों में जुटने की सलाह दी है। साथ ही कुछ दिन और सख्त कदम जारी रखने का सुझाव दिया है।

केंद्र से नहीं मिल रही वैक्सीन

बैठक में केंद्र सरकार से कोरोना की वैक्सीन की सुचारू आपूर्ति नहीं होने पर चिंता व्यक्त की। सदस्यों ने कहा कि इसके चलते प्रदेश में वैक्सीनेशन की गति धीमी हो गई है। ऐसे में तीसरी लहर का सामना करने में कठिनाई होगी। साथ ही संक्रमण की प्रभावी रोकथाम को रोकना भी मुश्किल होगा। इसके अलावा मंत्रिपरिषद सदस्यों ने ब्लैक फंगस महामारी पर भी चिंता व्यक्त करते हुए इसके समुचित उपचार के ​लिए जरूरी कदम उठाने की बात कही।

जिलों में मंत्री लेंगे जायजा

अगले कुछ दिनों में सभी मंत्री अपने-अपने प्रभार वाले जिलों का दौरा करेंगे। यहां वह संक्रमण की स्थिति और चिकित्सा सुविधाओं के हालात का जायजा लेंगे। ​जायजा लेने के बाद फिर से बैठक कर आगे की रणनीति तैयार की जाएगी। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के चलते जिन परिवारों में कमाने वाले सदस्य की मौत हुई है, अथवा जो बच्चे अनाथ हुए हैं। उन परिवारों के लिए राज्य सरकार एक व्यापक सामाजिक सुरक्षा नीति बनाने पर भी विचार कर रही है।

Share

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *