भाजपा अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर प्रदेशभर में करेगी किसान सम्मेलन, इन नेताओं की लगी ड्यूटी

भाजपा अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर प्रदेशभर में करेगी किसान सम्मेलन, इन नेताओं की लगी ड्यूटी

Jaipur. राजस्थान में भाजपा 25 दिसंबर को भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर किसान सम्मेलनों का आयोजन करने जा रही है। भाजपा इस मौके का भी भरपूर उपयोग करती दिखाई दे रही है। बता दें कि मंगलवार को भाजपा के प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा ने इस बात की जानकारी देते हुए भाजपा नेताओं की एक लिस्ट गिनाई।

प्रदेशभर में 25 दिसंबर को होने वाले ‘किसान सम्मेलनों’ में जिन भाजपा नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनकी एक लिस्ट नीचे दी गई है। इस लिस्ट में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से लेकर, प्रदेशाध्यक्ष एवं कई केंद्रीय मंत्रियों के नाम शामिल किए गए हैं। ज्यादातर बड़े नेताओं को उनके समतुल्य क्षेत्रों में ही जिम्मेदारी सौंपी गई है। ताकि ज्यादा से ज्यादा किसानों तक सरकार की बात पहुंचा सकें।

ये नेता करेंगे सभा को संबोधन :

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनियां — आमेर,
राष्ट्रीय सह-संगठन महामंत्री वी. सतीश — बस्सी,
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे — धौलपुर,
राष्ट्रीय महामंत्री भूपेन्द्र यादव — खैरथल (अलवर),
नेता प्रतिपक्ष गुलाबचन्द कटारिया — गिर्वा (उदयपुर),
केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत — जैसलमेर,
अर्जुनराम मेघवाल — रावतसर (बीकानेर),
कैलाश चौधरी — बायतु (बाड़मेर),
उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ — चूरू,
प्रदेश संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर — नावां (नागौर),
प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर — दूदू (जयपुर),
भजनलाल शर्मा — बिलाड़ा (जोधपुर),
सुशील कटारा — राजसमंद,
प्रदेश उपाध्यक्ष माधोराम चौधरी — सुजानगढ़ (चूरू),
सी.पी. जोशी — छोटी सादड़ी (प्रतापगढ़),
हेमराज मीणा — खैरवाड़ा (उदयपुर),
मुकेश दाधीच — कुम्हेर (भरतपुर),
किसान मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष हरीराम रणवां — दातारामगढ़ (सीकर) में होने वाले किसान सम्मेलनों को सम्बोधित करेंगे।

Share

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *