ब्रिटेन में कोरोना के नए स्ट्रेन मिलने से दुनिया की बढ़ी चिंता, स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन बोले

ब्रिटेन में कोरोना के नए स्ट्रेन मिलने से दुनिया की बढ़ी चिंता, स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन बोले

..घबराने की आवश्यकता नहीं, नई साल में मिल जाएगी वैक्सीन!

कोरोना वैक्सीन की खबरों से मिली राहत के बीच ब्रिटेन से चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां कोरोना वायरस के नए प्रकार को लेकर दुनिया में एक बार फिर से हलचल पैदा हो गई है। इसको लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने सोमवार को अपने बयान में कहा कि भारत सरकार इस बारे में सतर्क है और इससे घबराने की आवश्यकता नहीं है। बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज इस संबंध में एक बैठक बुलाई गई थी, जिसमें वायरस के इस नए स्ट्रेन पर चर्चा हुई।

स्वास्थ्य मंत्री बोले ये सब काल्पनिक :

कोरोना वायरस की संरचना में लगातार परिवर्तन की बातें पहले भी सामने आ चुकी हैं। ऐसे में ब्रिटेन में नए स्ट्रेन को लेकर लोगों में चिंता की स्थिति बनती जा रही है। इसको लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि ये महज काल्पनिक स्थितियां हैं, काल्पनिक बातें और ​काल्पनिक चिंता मात्र हैं। अपने आप को इससे दूर रखें। सरकार इस सब के बारे में पूरी तरह से जागरूक है। घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है।

जनवरी में मिल सकती है वैक्सीन :

डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि सरकार ने पिछले एक साल में वो हर काम किया है, जो कोविड-19 से निपटने के लिए जरूरी था। वहीं देश के वैज्ञानिक समुदाय ने कोविड-19 से निपटने के लिए लगातार प्रयास किए हैं और इसमें अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। उम्मीद यही है कि साल की शुरुआत में यानी जनवरी महीने में देश को वैक्सीन की सौगात मिल सकती है।

Share

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *