ब्रिटेन में नए किस्म के कोरोना वायरस का संक्रमण, भारत ने लगाई उड़ानों पर रोक

ब्रिटेन में नए किस्म के कोरोना वायरस का संक्रमण, भारत ने लगाई उड़ानों पर रोक

DGCA. नागर विमानन मंत्रालय की ओर से सोमवार को एक पत्र जारी करते हुए लिखा कि 22 दिसंबर की रात 12 बजे से 31 दिसंबर 2020 तक ब्रिटेन से भारत आने जाने वाली उड़ानें स्थगित रहेंगी। साथ ही मंगलवार तक भारत आने वाले यात्रियों की एयरपोर्ट पर गहनता से जांच की जाएगी। बता दें कि कनाड़ा, तुर्की, बेल्जियम, इटली और इजरायल समेत कई देश ब्रिटेन से आने जाने वाली उड़ानों पर रोक लगा चुके हैं।

ब्रिटेन सरकार की चेतावनी :

ब्रिटेन में कोरोनावायरस के नए स्ट्रेन मिलने से एक बार फिर सनसनी फैल गई है। सरकार का कहना है कि नए किस्म का वायरस तेजी से फैल सकता है। ​इसको ध्यान में रखते हुए ब्रिटेन की सरकार रविवार से नई पाबंदियां लगा चुकी हैं। वहीं सख्त लॉकडाउन की तैयारी में है। नागर विमानन मंत्रालय ने ट्वीट के माध्यम से कहा ​है कि ‘ब्रिटेन में मौजूदा स्थिति पर विचार करते हुए भारत सरकार ने 31 दिसंबर 2020 तक ब्रिटेन से आने वाली सभी उड़ानों को स्थगित करने का फैसला किया गया है।’

गहलोत-केजरीवाल ने उठाई आवाज :

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार से तुरंत प्रभाव से यूरोपियन देशों से आने वाली उड़ानों पर पाबंदी लगाने की बात कही थी। वहीं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए प्रकार के संक्रमण के मद्देनजर ब्रिटेन से आने वाली सभी उड़ानों पर तत्काल प्रतिबंध लगाने की केन्द्र से मांग की थी।

akhiriummeed.com
Share

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *