Quad Summit: भारत अमेरिका समेत इन चार देशों ने लिखा साझा खत, चीन को सख्त संदेश

Quad Summit: भारत अमेरिका समेत इन चार देशों ने लिखा साझा खत, चीन को सख्त संदेश

नई दिल्‍ली. क्वाड सम्‍मेलन Quad Summit में दुनिया के चार बड़े नेताओं ने पहली बार एक साझा खत लिखा है। ये खत प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी PM Narendra Modi, अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडेन Joe Biden, ऑस्‍ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्‍कॉट मॉरिसन Scott Morrison और जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा Yoshihide Suga ने लिखा है। इस खत के जरिए चीन को कड़ा संदेश दिया है। इससे चीन की सामुद्रिक कूटनीतियों पर बुरा असर देखने को मिल सकता है।

लेख में क्या लिखा?

आज इस लेख को वॉशिंगटन पोस्ट ने प्रकाशित किया है। इस संयुक्त लेख में वैश्विक नेताओं ने कहा कि ‘हम यह सुनिश्चित करने के लिए प्रयासरत हैं कि हिंद-प्रशांत क्षेत्र Indo Pacific Region में आसान पहुंच बनी रहे। वहां अंतरराष्ट्रीय कानून और नेविगेशन की स्वतंत्रता व विवादों के शांतिपूर्ण समाधान के सिद्धांत कायम रहें। सभी देश अपने खुद के राजनीतिक विकल्प बनाने में सक्षम हैं, जो जोर जबरदस्ती से मुक्त हैं। हाल के वर्षों में उस दूरदर्शिता का तेजी से टेस्‍ट किया गया है। उन टेस्‍ट ने एक साथ वैश्विक चुनौतियों का सबसे जल्‍द समाधान करने के हमारे संकल्प को मजबूत किया है।’

कोरोना को लेकर कही ये बड़ी बात

लेख में कहा गया है, ‘सभी चार देशों की सरकारें पिछले कई साल से साथ काम कर रही हैं। हम भविष्य के इनोवेशन को नियंत्रित करने वाले मानदंडों और मानकों को निर्धारित करने के लिए सहयोग करेंगे। साथ ही हम कोविड-19 को समाप्त करने में मदद के लिए एक महत्वाकांक्षी प्रयास शुरू कर रहे हैं। हम सुरक्षित, सुलभ और प्रभावी टीकों का भारत में उत्पादन में विस्तार और तेजी लाने का संकल्प लेते हैं।’

Share

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *