नगर निगम चुनाव 2020: जयपुर में भाजपा-कांग्रेस ने घोषित किए मेयर पद के उम्मीदवार, ये रहे नाम

नगर निगम चुनाव 2020: जयपुर में भाजपा-कांग्रेस ने घोषित किए मेयर पद के उम्मीदवार, ये रहे नाम

Nagar Nigam Election 2020: राजधानी जयपुर के नगर निगम चुनावों के परिणाम के दो दिन बाद ही भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने अपने-अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। दोनों ही पार्टियों ने जातिगत समीकरणों को ध्यान में रखते हुए उम्मीदवारों का चयन किया है। ग्रेटर नगर निगम की बात करें तो भारतीय जनता पार्टी ने सौम्या गुर्जर को महापौर प्रत्याशी बनाया है तो वहीं कांग्रेस पार्टी की तरफ से दिव्या सिंह गुर्जर को उम्मीदवार बनाया गया है।

इधर जयपुर हैरिटेज नगर निगम में स्पष्ट बहुमत न मिलने की वजह से मेयर का चुनाव टक्कर का माना जा रहा है। ऐसे में यहां से कांग्रेस पार्टी ने मुनेश गुर्जर को महापौर प्रत्याशी बनाया है तो वहीं भारतीय जनता पार्टी की तरफ से निर्दलीय कुसुम यादव पर दांव खेला है।

ये​ है सीटों का गणित :

हैरिटेज नगर निगम में कुल 100 वार्ड हैं। जिनमें से कांग्रेस के पास 47 तो वहीं बीजेपी के पास 42 वार्डों पर कब्जा है। ऐसे में यहां पर जीत का पूरा दारोमदार निर्दलीय पार्षदों के हाथों में है। वहीं ग्रेटर नगर निगम में कुल 150 वार्ड हैं जिनमें से 85 से अधिक वार्ड बीजेपी के पास हैं तो ऐसे में स्पष्ट बहुमत के आधार पर बीजेपी का बोर्ड बनना तय माना जा रहा है।

Share

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *