यदि इन बातों का ध्यान रखें तो आज का दिन बन सकता है फलकारक : पं. हरीश शर्मा

यदि इन बातों का ध्यान रखें तो आज का दिन बन सकता है फलकारक : पं. हरीश शर्मा

श्री प्रमादी नाम संवत्सरे श्री विक्रमी संवत 2077, शक संवत् 1942 श्रावण शुक्ल सप्तमी/अष्टमी सोमवार, तारीख 27 जुलाई 2020, सूर्य नारायण उत्तरायण, वर्षा ऋतु।

आज विशेष :

27 जुलाई सोमवार: श्रावण सोमवार श्री दुर्गा अष्टमी, श्रावण माह का चतुर्थ सोमवार, अखिल ब्रह्मांड नायक सृष्टि अधिपति महाराधिराज भगवान श्री बाबा महाकाल की सवारी (उज्जैन), तुलसीदास जयंती, मोक्ष सप्तमी। 

आज का राशिफल :

चंद्रमा आज दिन रात तुला राशि पर संचार करेगा।

मेष: आज आपकी मनोकामनाएं प्रार्थनाओं के जरिए पूरी होंगी और सौभाग्य के साथ ही पिछले दिन की मेहनत भी रंग लाएगी।
क्या न करें- किसी से बात करते समय गलत भाषा का प्रयोग न करें।

वृषभ: घर से जुड़ी योजनाओं पर विचार करने की जरूरत है। अपने प्रिय से दूर होने के बावजूद आप उसकी मौजूदगी महसूस करेंगे।
क्या न करें- आज दूसरों की मदद सोच-समझकर ही करें।

मिथुन: आपका विनम्र स्वभाव सराहा जाएगा। कई लोग आपकी तारीफ कर सकते हैं। आर्थिक तौर पर सुधार तय है।
क्या न करें- अपने मित्रों से किसी प्रकार का विवाद करने से बचें।

कर्क: आज के दिन पुराने निवेश के चलते आपकी आय में बढ़ोतरी होगी। कुछ पल करीबी दोस्तों के साथ भी बिताएंगे।
क्या न करें- आज जीवनसाथी के साथ तनाव को बढने न दें।

सिंह: आज आप ऊर्जा से लबरेज होंगे। आप जो भी करेंगे उसे आधे वक्त में ही कर देंगे।
क्या न करें- आज अफवाहों से दूर रहें और किसी की बातों पर आंखें बंद कर भरोसा न करें।

कन्या: आज के दिन आपको राहत महसूस हो सकती है। वकील के पास जाकर कानूनी सलाह लेने के लिए अच्छा दिन है।
क्या न करें- आज दूसरों की बात न मानें, नहीं तो परेशानी में फंस सकते हैं।

तुला: अपनी कल्पनाओं में कोई खूबसूरत और शानदार तस्वीर बनाएं। खुद को उत्साही बनाए रखने के लिए अपने को व्यस्त रखें।
क्या न करें- प्यार-मुहब्बत के मामले में अपनी जुबान पर नियंत्रण रखें।

वृश्चिक: आज सही कम्युनिकेशन न होने के चलते परेशानी खड़ी हो सकती है, लेकिन मिल-बैठकर बातें करने से चीजें ठीक की जा सकती हैं।
क्या न करें- आज किसी से कोई मतभेद न रखें।

धनु: अपने जीवनसाथी के साथ बाहर खाना या फिल्म देखना आपको सुकून देगा और खुशमिजाज बनाए रखेगा।
क्या न करें- आज अपने जीवनसाथी से कोई झूठ न बोलें।

मकर: आज रुपए-पैसे के हालात और उससे जुड़ी समस्याएं तनाव का कारण साबित हो सकती हैं।
क्या न करें- आप काफी पैसे बना सकते हैं, लेकिन इसे अपने हाथों से फिसलने न दें।

कुंभ: आज आप दूसरे दिनों की तुलना में अपने लक्ष्यों को कुछ ज्यादा ही ऊंचा तय कर सकते हैं।
क्या न करें- आज हालात को नियंत्रण में रखने के लिए शांत रहें। इससे आपको फायदा होगा।

मीन: अपनी ऊर्जा को व्यक्तित्व-विकास के काम में लगाएं, जिससे आप और भी बेहतर बन सकें।
क्या न करें- आज हो सकता है कि कार्य का प्रतिफल आपके मुताबिक न आए, अत: परेशान न हों।

आज का शुभ मुहूर्त :

राहुकाल प्रातः 07 बजकर 21 मिनट से 09 बजकर 03 मिनिट तक रहेगा एवं दिशा शूल पूर्व में रहेगा।

अभिजीत महूर्त मध्याह्न 12 बजकर 00 मिनट से 12 बजकर 54 मिनट तक।

सप्तमी तिथि प्रातः 07 बजकर 11 मिनट तक उपरांत अष्टमी तिथि रहेगी।

चित्रा नक्षत्र प्रातः 11 बजकर 04 मिनट तक उपरांत स्वाति नक्षत्र रहेगा।

साध्य योग रात्रि 20 बजकर 48 मिनट तक उपरांत शुभ योग रहेगा।

वणिज करण प्रातः 07 बजकर 11 मिनिट तक उपरांत विष्टि करण रहेगा।

चौघड़िया आज दिन का शुभ समय :

अमृत 05 बजकर 39 मिनट से 07 बजकर 11 मिनट तक।
शुभ 09 बजकर 03 मिनिट से 10 बजकर 45 मिनिट तक।
चर 14 बजकर 09 मिनट से 15 बजकर 51 मिनट तक।
लाभ 15 बजकर 51 मिनट से 17 बजकर 33 मिनट तक।

Share

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *