सीएसटी की चौथी शाखा का हुआ उद्घाटन, तीरंदाजों को मिलेगा मौका

सीएसटी की चौथी शाखा का हुआ उद्घाटन, तीरंदाजों को मिलेगा मौका

जयपुर. सेंटर शॉट टेलेंट अकेडमी की ओर से मंगलवार को अपनी चौथी शाखा का जोबनेर में उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान राष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ियों एवं राष्ट्रीय स्तर पर खेलों में भाग ले चुके खिलाड़ियों का सम्मान किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उद्योगपति पिंकी अग्रवाल, अंतर्राष्ट्रीय कबड्डी कोच हीरानंद कटारिया, पायलट वीरेंद्र चौधरी, अंतर्राष्ट्रीय तीरंदाज श्याम सुंदर स्वामी, आईईएस भगत सिंह, तीरंदाज एवं शारीरिक शिक्षक सांवरमल कुमावत, सरपंच बिरदीचंद वर्मा, सूबेदार गोवर्धन घोसल्या, जाट महासभा अध्यक्ष लक्की बडबडवाल, महेश कुमावत, यूथ कांग्रेस उपाध्यक्ष रोशन खद्दा एवं अध्यापक राजेंद्र चौधरी मौजूद थे।

अकेडमी डायरेक्टर दिनेश कुमावत एवं संरक्षक मोहन पिपलोदा ने सभी आगंतुक एवं महानुभावों का स्वागत करते हुए आभार प्रकट किया। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर अकेडमी की ओर से नए साल के लिए एक पुस्तक का विमोचन किया गया साथ ही इस मौके पर पौषवड़े का भी कार्यक्रम रखा गया।

आपको बता दें कि सेंटर शॉट टेलेंट संस्था बच्चों को तीरंदाजी की ट्रेनिंग देती है। यहां से निकलकर कई खिलाड़ी नेशनल एवं इंटरनेशनल लेवल पर खेलकर आए हैं साथ ही कई पदक भी जीते हैं।

Share

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *