राजस्थान में कोरोना के मामले पहुंचे 14 हजार के पार, आज यहां मिले नए मामले

राजस्थान में कोरोना के मामले पहुंचे 14 हजार के पार, आज यहां मिले नए मामले

प्रदेश में आज कोरोना के 299 नए मामले दर्ज किए गए। वहीं आज रिकवर हुए मरीजों की संख्या 255 रही। ऐसे में धीरे-धीरे एक्टिव मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है। राजस्थान में भरतपुर से कोरोना संक्रमण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। वजह ये है कि यहां अब कोरोना का संक्रमण गांवों तक जा चुका है। यहां जिस प्रकार से कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखी गई है।

उसे देखकर कम्युनिटी संक्रमण के संकेत नजर आने लगे हैं। हालांकि प्रशासन अभी इस बात की पुष्टि नहीं करता, लेकिन कुछ दिन पहले ही चिकित्सा मंत्री ने इस ओर इशारा करते हुए कहा कि प्रदेश में जिस प्रकार से कई जगह कोरोना के मामले सामने आए हैं। उन्हें देखकर कम्युनिटी संक्रमण की ओर बढ़ते कदमों से नकारा भी नहीं जा सकता।

इनके लिए कोरोना दैवीय प्रकोप :

आज भरतपुर जिले में कोरोना के सर्वाधिक मामले सामने आए। आज यहां से 55 नए केस मिले हैं। बता दें कि कल भी यहां से सर्वाधिक 92 पॉजिटिव केस मिले थे। भरतपुर राजस्थान का ऐसा जिला है जो सबसे कम समय में मरीजों की बढ़ती संख्या को लेकर तीसरे नंबर पर आ पहुंचा है। इसके पीछे कई कारण हैं।

लोग आज भी यहां कोरोना को दैवीय प्रकोप के रूप में देख रहे हैं। इससे छुटकारा पाने के लिए यहां के गांवों में दिन एवं रात के समय में ​महिलाओं को गोवर्धन की पूजा करते हुए देखा जा सकता है। ऐसे में यहां के लोगों में आज भी इस महामारी के प्रति जागरूकता के अभाव को देखा जा सकता है।

एक नजर यहां भी :

भरतपुर के बाद दूसरे नंबर पर जोधपुर जिला रहा जहां से 38 मामले दर्ज किए गए। वहीं तीसरे नंबर पर जयपुर रहा। यहां से भी 33 नए केस दर्ज किए गए। प्रदेश में अब तक कुल कोरोना मरीजों की संख्या 14,156 हो चुकी है। इनमें से 10,739 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। जबकि 2,826 मरीज फिलहाल एक्टिव हैं।

जयपुर में आज 33 :

जानें प्रदेश में कहां कितने पॉजिटिव :

  • अजमेर — 445
  • अलवर — 339
  • बांसवाड़ा — 92
  • बारां — 62
  • बाड़मेर — 175
  • भरतपुर — 1245
  • भीलवाड़ा — 218
  • बीकानेर — 178
  • बूंदी — 10
  • चित्तौड़गढ़ — 203
  • चूरू — 226
  • दौसा — 104
  • धौलपुर — 250
  • डूंगरपुर — 396
  • गंगानगर — 40
  • हनुमानगढ़ — 48
  • जयपुर — 2753
  • जैसलमेर — 82
  • जालौर — 211
  • झालावाड़ — 353
  • झुंझुनूं — 285
  • जोधपुर — 2321
  • करौली — 46
  • कोटा — 552
  • नागौर — 591
  • पाली — 910
  • प्रतापगढ़ — 14
  • राजसमंद — 172
  • सवाईमाधोपुर — 69
  • सीकर — 424
  • सिरोही — 326
  • टोंक — 195
  • उदयपुर — 634
Share

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *