विधायक विश्वेंद्र सिंह ने मंडी अधिकारियों को सुनाई खरी खोटी, बोले सुधर जाओ नहीं तो सोटे पडेंगे

विधायक विश्वेंद्र सिंह ने मंडी अधिकारियों को सुनाई खरी खोटी, बोले सुधर जाओ नहीं तो सोटे पडेंगे

भरतपुर. डीग-कुम्हेर विधायक एवं पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह Vishvendra singh शनिवार को कुम्हेर के पास एक कार्यक्रम में जा रहे थे। लोगों को इकट्ठा देख गाड़ी रोक दी और बाहर उतर कर लोगों से मिले तो पता चला कि वो सब किसान हैं और मंडी में सरसों बेचने के लिए आए थे, लेकिन मंडी में तौल और सैंपल रिपोर्ट में गड़बड़ी की जा रही है। इस पर विधायक ने कहा कि ‘अभी मुझे थोड़ा समय दे दो मैंने कहीं टाइम दिया हुआ है। आप यहीं मिलना, वापस आ रहा हूं।’ विधायक कुछ समय बाद वापस किसानों के पास आए और उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने किसानों के सामने ही अधिकारियों को फोन लगा दिया।

विधायक और सेक्रेटरी क्या बात हुई?

सेक्रेटरी साहब, ये क्या तमाशा हो रहा है। मेरे सामने एक सैंपल भेजा गया है, एक ही सैंपल की तीन अलग-अलग रिपोर्ट कैसे आ रही हैं? इस सेक्रेटरी ने मोइश्चर की बात की तो विधायक बोले यदि ऐसी बात है तो तीनों रिपोर्ट एक जैसी आनी चाहिए! इसके बाद जब सेक्रेटरी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए तो विधायक बोले यदि यही हाल रहा तो भरतपुर में भी सोटे पड़ेंगे और यहां कुम्हेर में भी यही हाल होगा। यहां किसान उत्तेजित होकर सड़क पर बैठे हैं और वहां भरतपुर में भी जाम लगा रखा है।

आप लोग कमरों में छुपे रहते हो, बाहर​ किसान परेशान होता रहता है। किसान सालभर की फसल बेच रहा है। उसकी तौल में भी गड़बड़ी हो रही है। आप लोग सुधर जाओ वरना हालात ऐसे हो जाएंगे कि कानून व्यवस्था को संभाल पाना मुश्किल हो जाएगा। इसकी जिम्मेदारी आप लोगों की होगी।

मंडी एक भाव अनेक

भरतपुर मंडी में शनिवार को सरसों का भाव 5385 पर खुला। जबकि भरतपुर के ही कुम्हेर मंडी में सरसों 5300 के भाव में बिकी। इसके अलावा जिले में अलग जगह के अलग भाव मिले। एक ही जिले में सरसों के भाव अलग-अलग क्यों? इसको लेकर अधिकारियों का तर्क था कि आज मंडियों में सरसों की आवक ज्यादा थी। इसलिए भाव कम रहे।

इस बात को लेकर विधायक विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि आप बच्चों की भांति बात कर रहे हो। यदि किसान की फसल ज्यादा हुई है तो इसमें भी किसान का ही दोष है? ये दाम कम और ज्यादा की जो परंपरा वर्षों से चली आ रही है इसे बदलिए।

Share

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *