विधायक बोले सरकार ये काम करे तो पूरी दुनिया में मॉडल बन सकता है प्रदेश

विधायक बोले सरकार ये काम करे तो पूरी दुनिया में मॉडल बन सकता है प्रदेश

जयपुर. सांगानेर के विधायक व जयपुर के पूर्व महापौर डॉ. अशोक लाहोटी ने मुख्यमंत्री, चिकित्सा मंत्री व प्रमुख शासन सचिव को एक पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने लिखा है कि पूरी दुनिया में टीकाकरण (Vaccination) का युद्ध स्तर पर अभियान चला कर कई देशों ने कोरोना संक्रमण को रोका है। जयपुर शहर की बात करें तो यहां हजारों लोग प्रतिदिन रेड अलर्ट व लॉकडाउन में वैक्सीन लगवाने के लिए पूरे दिन घूमते हैं, जिससे कोरोना संक्रमण के ज्यादा फैलने का डर बना रहता है।

क्या सुझाव दिए विधायक ने

प्रदेश में वैक्सीनेशन को डोर टू डोर यानी घर-घर शुरू किया जाए। साथ ही वैक्सीनेशन प्रोग्राम को दिन और रात चालू रखा जाए। इससे वैक्सीन के नाम पर चल रही भागम भाग व बाहर की आवाजाही पर भी लगाम लगाई जा सकेगी। संक्रमण भी काबू में आएगा। इस पर विधायक लाहोटी ने कहा कि इसके लिए सरकार केवल वैक्सीन व कुछ नर्सिंग स्टाफ की व्यवस्था करवा दे, शेष सभी व्यवस्था जिसमें गाड़ियां, फ्रीज़ व अन्य सभी व्यवस्थाएं विधायक जन सहयोग अथवा विधायक कोष से जैसा सरकार तय करे उपलब्ध करवाने के लिए तैयार हैं। इस व्यवस्था को सरकार जल्द से जल्द शुरू कर दे तो बेहतर होगा।

सरकार का फायदा या नुकसान?

विधायक ने बताया कि इस अभियान को अविलंब शुरू करने में सरकार का कोई अतिरिक्त बजट व संसाधन नहीं लगेंगे। इसके अलावा समस्त सरकारी व निजी PHC/CHC व हॉस्पिटल केवल कोरोना व अन्य मरीजों पर ध्यान दे पाएंगे। लोगों का बाहर निकलना व घूमना भी नहीं होगा, साथ ही प्रदेश कोरोना जैसी महामारी पर काबू पाकर पूरी दुनिया में एक नए मॉडल की शुरुआत करेगा।

Share

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *