राजस्थान: झालावाड़ में निजी क्लीनिक संचालक इब्राहिम बना कोरोना वाहक, 4 लोगों पर केस दर्ज

राजस्थान: झालावाड़ में निजी क्लीनिक संचालक इब्राहिम बना कोरोना वाहक, 4 लोगों पर केस दर्ज

– आज प्रदेश के 4 जिलों में ही मिल गए 177 नए मामले..

राजस्थान में शुक्रवार को रात 8:30 बजे तक कोरोना के 258 मामले सामने आए। इनमें सर्वाधिक मामले जोधपुर जिले से हैं। यहां 64 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। इसके अलावा भरतपुर में एक बार फिर से बड़ी संख्या में एकसाथ 45 पॉजिटिव मामले देखने को मिले। वहीं झालावाड जिले से आज भी 42 लोगों की जांच पॉजिटिव आई। यहां 4 लोगों के खिलाफ कोरोना फैलाने का केस दर्ज किया गया है। राजधानी जयपुर से भी आज 23 मामले सामने आए। इसी के साथ प्रदेश में अब तक कोरोना के 8 हजार 365 मामले सामने आ चुके हैं।

क्लीनिक संचालक निकला स्प्रैडर :

झालरापाटन कस्बे में पिछले 48 घंटे के भीतर कोरोना के 172 नए मामले सामने आ चुके हैं। कस्बे के सब्जी कुइया के ​पास स्थित क्लीनिक संचालक कंपाउंडर इब्राहिम पर कोरोना फैलाने का केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस उपाधीक्षक वृत झालावाड़ विजय शंकर शर्मा ने बताया कि पिछले दिनों झालरापाटन में कोरोना के पॉजिटिव आए मरीजों की हिस्ट्री का पता लगाया तो ज्यादातर मरीजों ने सब्जी कुइया के पास क्लीनिक पर इलाज करवाना बताया।

इस पर क्लीनिक संचालक इब्राहिम पुत्र शेख जाति बोहरा मुसलमान का कोरोना वायरस की जांच हेतु चिकित्सा टीम द्वारा सैंपल लेना चाहा तो क्लीनिक संचालक ने मना कर दिया। लेकिन जब जांच में पाया गया कि ज्यादातर मरीजों की हिस्ट्री में उसका नाम सामने आया है तो पुलिस द्वारा जबरन उसका सैंपल दिलवाया गया। जो जांच में पॉजिटिव पाया गया।

अपनी पहचान छुपाने और इस असाध्य बीमारी को फैलाने बाबत् झालरापाटन सेटेलाइट हॉस्पीटल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिप्रसाद लकवाल ने मामला दर्ज करवाया है। इसके अलावा एक अन्य मामले में भी एक ही परिवार के 3 लोगों पर घर पर बड़ा आयोजन करने के आरोप में मामला दर्ज हुआ है।

जयपुर में आज 23 :

जानें प्रदेश में कहां कितने पॉजिटिव :

  • अजमेर — 329
  • अलवर — 53
  • बांसवाड़ा — 85
  • बारां — 08
  • बाड़मेर — 92
  • भरतपुर — 210
  • भीलवाड़ा — 136
  • बीकानेर — 103
  • बूंदी — 02
  • चित्तौड़गढ़ — 176
  • चूरू — 96
  • दौसा — 50
  • धौलपुर — 50
  • डूंगरपुर — 339
  • गंगानगर — 05
  • हनुमानगढ़ — 29
  • जयपुर — 1932
  • जैसलमेर — 72
  • जालौर — 155
  • झालावाड़ — 246
  • झुंझुनूं — 121
  • जोधपुर — 1442
  • करौली — 12
  • कोटा — 440
  • नागौर — 444
  • पाली — 414
  • प्रतापगढ़ — 13
  • राजसमंद — 135
  • सवाईमाधोपुर — 20
  • सीकर — 187
  • सिरोही — 147
  • टोंक — 163
  • उदयपुर — 532
Share

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *