राजस्थान के इन 6 जिलों में कोरोना से नहीं हुई एक भी मौत, आज यहां मिले सर्वाधिक मामले

राजस्थान के इन 6 जिलों में कोरोना से नहीं हुई एक भी मौत, आज यहां मिले सर्वाधिक मामले

– धौलपुर में देखने को मिला कोरोना का विस्फोट..

राजस्थान की राजधानी जयपुर में आज सर्वाधिक 60 मामले सामने आए। वहीं भर​तपुर के पड़ौसी जिले धौलपुर में भी कोरोना का विस्फोट देखने को मिला। यहां से 55 रोगियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके अलावा जोधपुर से 35 और पाली से 34 केस सामने आए। वहीं भरतपुर से भी 29 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। बुधवार को प्रदेश में कुल 326 मामले सामने आए। वहीं प्रदेश में आज कोरोना से 5 लोगों की जान गई।

प्रदेश में अब तक कोरोना के 13,542 केस हो चुके हैं। इनमें से फिलहाल 2,762 रोगी एक्टिव हैं। वहीं अब तक कुल 3,830 माइग्रेंट्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बता दें अब तक प्रदेश में कुल 6 लाख 37 हजार 937 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। कोरोना से कुल 313 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं अब तक कुल 10 हजार 213 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं।

6 जिले जहां कोरोना से नहीं हुई कोई मौत :

प्रदेश में कुल 6 जिले ऐसे हैं जहां अभी तक कोरोना से एक भी मौत की खबर सामने नहीं आई है। जो कि खुशी की बात है। ये जिले हैं बाड़मेर, बूंदी, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, जैसलमेर और झालावाड़। यहां कोरोना संक्रमित पाए गए लोग पूरी तरह से रिकवर होकर निकले हैं। इसके अलावा प्रदेश में 10 जिले ऐसे हैं जहां अब तक केवल 1 या 2 लोगों की ही मौत हुई है। वहीं कोरोना से सर्वाधिक मौतें राजधानी जयपुर में हुईं हैं। उसके बाद दूसरा नंबर जोधपुर का आता है। अब भरतपुर जिला इस मामले में भी तीसरे नंबर पर पहुंच गया है। बता दें कि भरतपुर कोरोना केसों की संख्या के मामलों में भी तीसरे नंबर पर ही है।

जयपुर में आज 60 :

जानें प्रदेश में कहां कितने पॉजिटिव :

  • अजमेर — 436
  • अलवर — 315
  • बांसवाड़ा — 90
  • बारां — 62
  • बाड़मेर — 156
  • भरतपुर — 1098
  • भीलवाड़ा — 201
  • बीकानेर — 146
  • बूंदी — 10
  • चित्तौड़गढ़ — 202
  • चूरू — 209
  • दौसा — 97
  • धौलपुर — 243
  • डूंगरपुर — 391
  • गंगानगर — 31
  • हनुमानगढ़ — 45
  • जयपुर — 2674
  • जैसलमेर — 81
  • जालौर — 204
  • झालावाड़ — 346
  • झुंझुनूं — 261
  • जोधपुर — 2254
  • करौली — 46
  • कोटा — 549
  • नागौर — 571
  • पाली — 853
  • प्रतापगढ़ — 14
  • राजसमंद — 168
  • सवाईमाधोपुर — 66
  • सीकर — 410
  • सिरोही — 315
  • टोंक — 187
  • उदयपुर — 629
Share

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *