राजधानी में आपदा के समय यहां से मांगें मदद, देखें किस तरह पानी-पानी हुआ शहर

राजधानी में आपदा के समय यहां से मांगें मदद, देखें किस तरह पानी-पानी हुआ शहर

जयपुर में भारी बारिश के चलते कुछ ही घंटो में हालात खराब हो गए। करीब 4 से 5 घंटे तक चली इस बारिश में जयपुर हैरिटेज इलाके में पानी इस कदर भर गया कि सड़क पर खड़ी हुई गाड़ियां डूबी हुई नजर आईं। वहीं दुकानों के भीतर पानी भर गया। इस दौरान शहर की कई कच्ची बस्तियों में भी पानी जमा हो गया। सांगानेर क्षेत्र में कई जगह कच्चे मकान ढ़हने की खबरें सामने आईं। इसके चलते भारी नुकसान की भी आशंका जताई जा रही है।

थाने की ढ़ही दीवार :

बता दें कि राजधानी जयपुर में सुबह 3 बजे से ही बारिश का दौर शुरू हो गया था। सुबह 10 से 11 बजे के बीच जैसे ही बारिश ने रफ्तार पकड़ी तो हालात असामान्य होते चले गए। ये वो समय था जब ज्यादातर लोग अपने दफ्तरों के लिए ​निकल चुके थे। ऐसे में कई लोग रास्ते में ही फंस गए। वहीं लगातार बारिश के चलते विधायकपुरी थाने की एक दीवार गिर गई। यह दीवार रोड के सहारे गिरी। गनीमत ये रही कि इस दौरान किसी तरह की कोई अनहोनी नहीं हुई।

थाने की ढ़ही दीवार

निचले इलाकों में बसी कॉ​लोनियों का हाल भी बुरा हो गया। लोगों के घरों में पानी भर गया तो कहीं कच्चे मकानों की दीवारें ढह गईं। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले एक दो ​दिनों में और बारिश होने का अनुमान है। ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने के साथ ही प्रशासन को भी सचेत रहने की आवश्यकता है।

पुलिस के जवान बने मददगार :

शहर में बारिश के दौरान कई जगहों पर ट्रैफिक पुलिस के जवान मदद करते दिखाई दिए। बारिश के दौरान सड़कों पर जाम न लगे इसके पुलिस के जवान और अधिकारी भी पानी में उतरे दिखाई दिए। बाईस गोदाम, तिलक मार्ग, अंबेडकर सर्किल पोलो ग्राउंड के पास तैनात टीआई सोन चंद अपने जवानों के साथ वाहन चालकों की मदद एवं ट्रैफिक को क्लीयर करते दिखे।

बारिश के दौरान आपदा जैसी स्थिति बनने पर आप आपदा प्रबंधन की टीम से संपर्क कर सकते हैं और मदद मांग सकते हैं।

बाढ़ व आपदा के लिए टोल फ्री नम्बर — 1077

जिला कलेक्टर ऑफिस — 0141-2204475, 5165265

बाढ़ नियंत्रण कक्ष बनी पार्क — 0141-2201898, 8764879800

बाढ़ नियंत्रण कक्ष घाटगेट — 0141-2615550

बाढ़ नियंत्रण कक्ष मानसरोवर — 0141-2395566

यदि सरकारी नंबरों पर बात न हो और इमरजेंसी अधिक हो तो आप अपने क्षेत्रीय विधायक का सूचित कर सहायता मांग सकते हैं।

विधायक आदर्श नगर — 9351610110

विधायक हवामहल — 9414033199

विधायक किशनपोल — 9772222222

विधायक मालवीय नगर — 9414015559

विधायक सिविल लाइन — 9829010010

विधायक विध्याधर नगर — 9413999999

विधायक झोटवाडा — 9414033443

विधायक सांगानेर — 9928010188

Share

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *