अच्छी खबर: मजदूरों को ले जाने के लिए निगम ने लगाई रोडवेज की बसें

अच्छी खबर: मजदूरों को ले जाने के लिए निगम ने लगाई रोडवेज की बसें

अब मजदूरों को सैकड़ों किलोमीटर पैदल नहीं चलना होगा। राजस्थान गहलोत सरकार ने पिछले कई दिनों से बाहरी जिलों के श्रमिक, कामगार मजदूर और उनके परिवारजन जो पैदल जाने को मजबूर हो रहे थे, उन्हें सकुशल उनके गृ​ह जिले में भेजने हेतु सरकारी प्रबंध करने के आदेश जारी किए हैं। इसके लिए राजस्थान रोडवेज की बसें सं​चालित की जाएंगी। ये बसें शहर में चार प्रमुख स्थानों से संचालित की जाएंगी।

अत: जो लोग पैदल जा रहे हैं वो रुक जाएं और निगम की ओर से निर्धारित किए गए इन चार स्टैड़ों पर पहुंचें।

  1. दिल्ली/आगरा मार्ग — ट्रांसपोर्ट नगर
  2. सीकर मार्ग — चौमूं ​पुलिया झोटवाड़ा
  3. टोंक/कोटा मार्ग — दुर्गापुरा बस स्टैंड
  4. अजमेर मार्ग — 200 फीट बाईपास

दिल्ली/आगरा मार्ग पर जाने वाले लोग इन नंबरों पर संपर्क करें— 9461632256 और 9414312237

सीकर मार्ग पर जाने वाले लोग इन नंबरों पर संपर्क करें— 8233663305, 9414273510

टोंक/कोटा मार्ग पर जाने वाले लोग इन नंबरों पर संपर्क करें— 9950809377, 8302857026

अजमेर मार्ग पर जाने वाले लोग इन नंबरों पर संपर्क करें— 9414387622, 9636763910

जयपुर जिले की निगम की ओर से की जा रही वाहन व्यवस्था के लिए भानूप्रताप सिंह मुख्य प्रबंधक केंद्रीय बस स्टेंड जयपुर को नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त किया है। इनके मोबाइल नंबर हैं— 9983892676, 9549653260.

www.ausamachar.com
Share

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *