कोरोना मीटर: राजस्थान के भीलवाड़ा में फिर मिले कोरोना पॉजिटिव के नए मामले, प्रदेश में आंकड़ा 5,507

कोरोना मीटर: राजस्थान के भीलवाड़ा में फिर मिले कोरोना पॉजिटिव के नए मामले, प्रदेश में आंकड़ा 5,507

– प्रदेश में 2 जिले ऐसे जहां कोरोना पॉजिटिव की संख्या सिंगल डिजिट में..

प्रदेश में कोरोना का मीटर आज साढ़े 5 हजार के पार पहुंच गया। राजस्थान में आज नया विस्फोट डूंगरपुर जिले में देखने को मिला। यहां एक ही दिन में 64 नए मामले देखने को मिले। इसके अलावा राजधानी जयपुर में भी 47 नए मामले मिले। इसी के साथ प्रदेश में अब कोरोना रोगियों की संख्या 5,507 पर जा पहुंची है। वहीं मौतों बात करें ये आंकड़ा भी 138 हो गया है। आज की बात करें तो 7 लोगों की मौत कोरोना से हुई है।

31 ​जिलों में 2 जिले सिंगल डिजिट के :

राजस्थान में कोरोना रोगियों के हालात इस कदर हावी हो रहे हैं कि प्रदेश में 31 जिलों में से केवल 2 जिले ऐसे बचे हैं जिनमें कोरोना मरीजों की संख्या सिंगल डिजिट में बची है। वहीं 3 डिजिट में पहुंचने वाले जिलों की संख्या में भी तेजी से वृद्धि देखी जा सकती है। डूंगरपुर के भीतर एक ही दिन में संख्या डबल हो गई।

भीलवाड़ा में मिले :

भीलवाड़ा में एक बार फिर से कोरोना ने दस्तक दे दी है। यहां आज एक साथ 25 नए मामले सामने आए हैं। पिछले दिनों से यहां नए मामले न के बराबर देखे जा रहे थे। अचानक से नए मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी होना एक चिंता का विषय है।

जयपुर में आज यहां मिले :

जानें प्रदेश में कहां कितने पॉजिटिव :

  • अजमेर — 256
  • अलवर — 35
  • बांसवाड़ा — 72
  • बारां — 04
  • बाड़मेर — 33
  • भरतपुर — 129
  • भीलवाड़ा — 80
  • बीकानेर — 53
  • चित्तौड़गढ़ — 159
  • चूरू — 46
  • दौसा — 38
  • धौलपुर — 27
  • डूंगरपुर — 124
  • हनुमानगढ़ — 14
  • जयपुर — 1623
  • जैसलमेर — 59
  • जालौर — 97
  • झालावाड़ — 49
  • झुंझुनूं — 58
  • जोधपुर — 1071
  • करौली — 10
  • कोटा — 326
  • नागौर — 174
  • पाली — 132
  • प्रतापगढ़ — 05
  • राजसमंद — 53
  • सवाईमाधोपुर — 17
  • सीकर — 45
  • सिरोही — 48
  • टोंक — 149
  • उदयपुर — 401
Share

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *