कोरोना अपडेट: राजस्थान में कोरोना का आंकड़ा हुआ 11000 के पार, मंत्री जा पहुंचे उद्घाटन करने

कोरोना अपडेट: राजस्थान में कोरोना का आंकड़ा हुआ 11000 के पार, मंत्री जा पहुंचे उद्घाटन करने

Rajasthan Corona News. प्रदेश में आज कोरोना की रफ्तार रुकने का नाम नहीं ले रही है। पिछले 3 दिनों से प्रदेश में कर्फ्यू लगा हुआ है उसके बावजूद कोरोना के पॉजिटिव मामलों में कोई कटौती नहीं आई है। पिछले 24 घंटों की बात करें तो राजस्थान में 11,967 लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं। वहीं रविवार को ये आंकड़ा 10,514 कोरोना मरीजों का था। आज आए मामलों में सर्वाधिक पॉजिटिव केस राजधानी जयपुर से ही मिले हैं। वहीं आज कोरोना से सर्वाधिक 13 मौतें जोधपुर जिले में हुई हैं। आज जयपुर से सबसे ज्यादा 2011 मरीज, जोधपुर से 1641, कोटा से 1307, उदयपुर से 702, भीलवाड़ा से 550 और अलवर से 550 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

मंत्री जी कर्फ्यू में जा पहुंचे उद्घाटन करने

एक तरफ सरकार प्रदेश में कोरोना को रोकने के हरसंभव प्रयास कर रही है वहीं दूसरी तरफ सरकार के ही मंत्री आए दिन नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आ जाते हैं। सोमवार को सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास नगर निगम हैरिटेज के एक उद्घाटन कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंच गए। बता दें कि इस कार्यक्रम में मेयर साहिबा मुनेश गुर्जर के साथ पार्षद और कई कांग्रेसी नेता भी शामिल हुए।

Minister Pratap Singh Khachariyawas

प्रदेश में आज

कोरोना के कुल मरीज — 11,967
कोरोना से आज कुल मौत — 53
सर्वाधिक मरीज — जयपुर में 2011
सर्वाधिक मौतें — जोधपुर में 13
प्रदेश में कुल एक्टिव केस — 76,641

यहां देखें प्रदेश की विस्तृत तस्वीर

rajasthan corona news
Share

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *