सिंघु बॉर्डर पर कैसे पैदा हुआ तनाव? किसानों के टैंट तोड़ने वाले कौन थे?

सिंघु बॉर्डर पर कैसे पैदा हुआ तनाव? किसानों के टैंट तोड़ने वाले कौन थे?

Singhu Border News. दिल्ली और हरियाणा से सटे सिंघु बॉर्डर पर शुक्रवार को जबरदस्ती का तनाव देखने को मिला। यहां कुछ लोग नारेबाजी करते हुए सिंघु बॉर्डर पर पहुंचे और किसानों से आंदोलन स्थल को खाली करने पर अड़ गए। पुलिस की ओर से मीडिया को दिए बयानों में इन लोगों को स्थानीय नागरिक बताया जा रहा है। ये लोग जबरदस्ती किसानों के पास पहुंचकर बहसवाजी करने लग गए और देखते ही देखते दोनों के बीच तनाव की स्थिति पैदा हो गई। पुलिस की ओर से माहौल को कब्जे में लेने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े गए। वहीं हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा।

तनाव पैदा करने की कोशिश :

किसानों के टैंट और तंबू उखाड़ दिए गए। टैंट में रखे सामान को तोड़ दिया गया। इसके बाद पत्थरबाजी शुरू हो गई। इस दौरान पुलिस की ओर से कहे जा रहे स्थानीय लोगों ने जमकर उत्पात मचाया। वहीं गुस्साए लोगों में से एक युवक ने तलवार से हमला कर दिया। मौके पर तैनात एसएचओ ने युवक को रोकने का प्रयास किया तो तलवार पुलिसकर्मी के हाथ पर लगी। जिससे एसएचओ को गंभीर चोट आई है।

इसके बाद युवक पर पुलिसकर्मियों ने ताबड़तोड़ डंडों से हमला कर दिया। जिससे युवक बुरी तरह से घायल हो गया। फिलहाल युवक अस्पताल में भर्ती है। एसएचओ को भी भर्ती कराया गया है। वहीं इस घटना में और भी कई लोगों के घायल होने की खबर सामने आ रही है।

पुलिस सुरक्षा पर सवाल :

सिंघु बॉर्डर पर बैठे किसानों के आगे पुलिस ने बैरिकेट्स लगाए हुए हैं। साथ ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी होने की बात कही जा रही थी, लेकिन ऐसे में कुछ लोगों का कहना है कि पुलिस की सुरक्षा के बीच स्थानीय लोग किसानों के टैंट तक आखिर कैसे पहुंचे? वहीं पुलिस के रहते हुए दोनों के बीच गतिरोध को समय रहते कंट्रोल क्यों नहीं किया गया?

Share

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *