NABARD ने निकाली भर्ती कोई लिखित परीक्षा नहीं, सैलरी 3 लाख रुपए प्रति माह

NABARD ने निकाली भर्ती कोई लिखित परीक्षा नहीं, सैलरी 3 लाख रुपए प्रति माह

कोरोना के इस दौर लोगों के लिए रोजगार एक मुसीबत बन गया है। ऐसे में नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट NABARD नई भर्तियां करने जा रहा है। इसके लिए चयन प्रक्रिया केवल साक्षात्कार के आधार पर रखी गई। इसके लिए किसी प्रकार की लिखित परीक्षा से नहीं गुजरना होगा। वहीं सैलरी की बात करें तो 2 लाख से लेकर 3.75 लाख रुपए प्रति माह तक देय होगी।

इन पदों के​ लिए निकाली भर्ती :

NABARD की ओर से स्पेशल कंसल्टेंट Special Consultant के कुल 13 पदों पर नियुक्ति की जानी है। इनमें प्रोजेक्ट मैनेजर से लेकर रिस्क मैनेजर तक के पद शामिल हैं।

प्रोजेक्ट मैनेजर एप्लीकेशन मैनेजमेंट — 01 जनरल

सीनियर एनालिस्ट इन्फॉर्मेशन सिक्योरिटी ऑपरेशंस — 01 जनरल

सीनियर एनालिस्ट नेटवर्क/एसडीडब्ल्यूएएन ऑपरेशंस — 01 जनरल

प्रोजेक्ट मैनेजर आईटी ऑपरेशन इंफ्रास्ट्रक्चर — 01 जनरल

साइबर सिक्योरिटी मैनेजर — 01 जनरल

एडिशनल साइबर सिक्योरिटी मैनेजर — 01 जनरल

एडिशनल चीफ रिस्क मैनेजर — 02 जनरल

रिस्क मैनेजर — 02 जनरल और 02 ओबीसी

क्वालिफिकेशन और एक्सपीरियंस के लिए विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट
http:// www.nabard.org पर लॉग इन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 23 अगस्त है।

Share

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *