नए स्मार्ट हेडफोन्स बचा सकेंगे आपकी जिंदगी, इसलिए होंगे खास..

नए स्मार्ट हेडफोन्स बचा सकेंगे आपकी जिंदगी, इसलिए होंगे खास..

टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में हर दिन नए और आधुनिक उपकरण आते जा रहे हैं। इनको लेकर सभी बड़ी कंपनियों में आगे निकलने की दौड़ लगी हुई है। यह दौड़ सिर्फ इस इंडस्ट्री में ही नहीं बल्कि आम लोगों में भी है। हर किसी को नए और लेटेस्ट मॉडल की चीज ही चाहिए। ग्राहकों के लिए भी वही स्मार्ट है जिसके पास लेटेस्ट गैजेट है। लेकिन इन गैजेट्स के असावधानी पूर्वक उपयोग की वजह से रोज कई लोग दुर्घटनाओं का शिकार बन जाते हैं। जिनमें रोड क्रॉस करना या सड़क किनारे चलते समय एक्सीडेंट होना बहुत आम हो गया है। इसका मुख्य कारण है इयरफोन और हेडफोन लगाकर चलना।

अब यदि इन टेक्नोलॉजी के कारण ही यह हादसे बढ़े हैं, तो इसका उपाय भी इन्हें बनाने वालों को ही करना चाहिए। तो कुछ ऐसा ही आपको आने वाले समय में देखने को मिल सकता है। कोलंबिया यूनिवर्सिटी के डेटा साइंस इंस्टिट्यूट के कुछ रिसर्चर्स ऐसे कुछ ऐसे हेडफोन्स बना रहे हैं, जो रोड पर चलते समय पास आ रहे वाहन की चेतावनी आपको पहले ही दे देंगे।

ऐसे करेगा सतर्क :

इन स्मार्ट हैडफोन्स में बहुत छोटे माइक्रोफोन्स और इंटेलीजेंट सिग्नल प्रोसेसिंग लगाए गए हैं। जो इस सिस्टम से अगर पास आने वाली गाड़ी से खतरा होगा, तो हैडफोन्स के अंदर आपको एक वॉर्निंग सिग्नल सुनाई देगा। जिससे समय रहते खतरे को टाला जा सकेगा। इन हैडफोन्स को सस्ता और कम बिजली के इस्तेमाल करने के लायक बनाया जा रहा है। आप को बता दें कि इसे बनाने वाली टीम को इस अनोखे आविष्कार के लिए कई इनाम भी मिल चुके हैं।

Share

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *