प्रदेश में कोरोना का ये सबसे बड़ा एपिसेंटर, यहां के ज्यादातर प्रवासियों की रिपोर्ट पॉजिटिव

प्रदेश में कोरोना का ये सबसे बड़ा एपिसेंटर, यहां के ज्यादातर प्रवासियों की रिपोर्ट पॉजिटिव

– सेंट्रल जेल में 12 कैदियों की​ रिपोर्ट फिर मिली पॉजिटिव..

राजस्थान में आज भी रात 9 बजे तक 248 रोगियों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिल चुकी है। और यदि यही हाल रहा तो कल ही प्रदेश में कोरोना रोगियों की संख्या 7,000 के पार जा सकती है। जो कि दिल्ली जैसे अतिसंवेदनशील राज्य से ज्यादा कम नहीं है। धीरे धीरे राजस्थान में यह ग्राफ कम होने के बजाय बढ़ता ही जा रहा है। अकेले राजधानी जयपुर में 1737 की रिपोर्ट अब तक पॉजिटिव आ चुकी है। इनमें प्रवासियों की संख्या केवल 2 है। राज्य का ये सबसे बड़ा एपिसेंटर है, जहां नए मामलों में कमी नहीं आ पा रही। ऐसे में सरकार की ओर से भी कोई नई नीति अथवा नए उपाय भी देखने को नहीं मिल रहे हैं। शहर हो या गांव सोशल डिस्टेंसिंग सभी जगह से नदारद है।

प्रदेश में आज भी 248 मामले सामने आए हैं। इसी के साथ अब कोरोना रोगियों की संख्या 6742 हो चुकी है। आज प्रदेश के नागौर जिले में सर्वाधिक 40 रोगी सामने आए। आपको बता दें कि यहां कुल 296 रोगियों में से 152 प्रवासी पॉजिटिव हैं। वहीं दूसरे नंबर पर जोधपुर से 26 मामले मिले। राजधानी जयपुर से भी 22 मामले सामने आए। वहीं सेंट्रल जेल से 12 और कैदियों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है।

पॉजिटिव में ये प्रवासी अव्वल :

कोरोना पॉजिटिव की बात करें तो प्रदेश मुंबई और गुजरात से आने वाले ​अधिकांश प्रवासियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है। यही कारण है कि प्रदेश में कोरोना रोगियों की संख्या में फिर से उबाल आ गया है। प्रदेश में अब तक 1478 प्रवासियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है।

जयपुर में आज यहां मिले :

जानें प्रदेश में कहां कितने पॉजिटिव :

  • अजमेर — 285
  • अलवर — 45
  • बांसवाड़ा — 85
  • बारां — 05
  • बाड़मेर — 76
  • भरतपुर — 135
  • भीलवाड़ा — 111
  • बीकानेर — 75
  • चित्तौड़गढ़ — 170
  • चूरू — 68
  • दौसा — 41
  • धौलपुर — 38
  • डूंगरपुर — 314
  • हनुमानगढ़ — 14
  • जयपुर — 1737
  • जैसलमेर — 64
  • जालौर — 149
  • झालावाड़ — 59
  • झुंझुनूं — 85
  • जोधपुर — 1189
  • करौली — 10
  • कोटा — 373
  • नागौर — 296
  • पाली — 280
  • प्रतापगढ़ — 12
  • राजसमंद — 88
  • सवाईमाधोपुर — 17
  • सीकर — 79
  • सिरोही — 100
  • टोंक — 159
  • उदयपुर — 459
  • गंगानगर — 01
Share

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *