राजस्थान: प्रदेश में आज फिर बढ़ गया नए मामलों का ग्राफ

राजस्थान: प्रदेश में आज फिर बढ़ गया नए मामलों का ग्राफ

– आज 102 नए मामले आए, मौत का आंकड़ा हुआ 37..

प्रदेश में आज करीब 3,000 सैंपल लिए गए। वहीं टेस्ट किए गए सैंपलों में आज 102 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इनमें जोधपुर, नागौर और जयपुर से सबसे ज्यादा मामले सामने आए। बता दें कि प्रदेश में कल यह आंकड़ा केवल 49 मरीजों का ही था। लेकिन आज जैसे ही जांचों का ग्राफ बढ़ा तो मरीजों की संख्या में भी बढ़त देखने को मिल गई।

प्रदेश में आज कोरोना से जयपुर में 2, जोधपुर में 3, सीकर से 1 और एक बाहरी व्यक्ति की मौत की खबर है। वहीं प्रदेश में अब तक कुल 41 लोगों की जानें जा चुकी हैं।

प्रदेश में आज भरतपुर से 1, बांसवाड़ा से 1, अजमेर से 11, धौलपुर से 2, हनुमानगढ़ से 1, जयपुर से 16, नागौर से 20, सीकर से 1, उदयपुर से 1, झालावाड़ से 1, जोधपुर से 38 और कोटा से 9 मामले सामने आये।

इसी के साथ प्रदेश में अब कोरोना रोगियों की संख्या 2,185 हो गई है। प्रदेश में अब तक कुल 82,942 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। इनमें से 5,087 की रिपोर्ट आना बाकी है। प्रदेश में अब तक 629 लोग ठीक हो चुके हैं और 263 को सही करके घर भेजा जा चुका है।

जयपुर में यहां मिले:

रामगंज से 6, आगरा रोड से 1, शास्त्री नगर से 1, आगरा रोड से 1, किशनपोल से 1, सांगानेर से 1, जालूपुरा से 1, गंगापोल से 1, ​गलताजी गेट से 1, पहाड़गंज से 2, सोडाला से 1 केस पॉजिटिव मिला है।
मामला सामने आया है।

जानें प्रदेश में कहां कितने पॉजिटिव :

  • अजमेर — 123
  • अलवर — 07
  • बांसवाड़ा — 62
  • बाड़मेर — 02
  • भरतपुर — 110
  • भीलवाड़ा — 33
  • बीकानेर — 37
  • चूरू — 14
  • दौसा — 21
  • धौलपुर — 05
  • डूंगरपुर — 06
  • जयपुर — 808
  • जैसलमेर — 34
  • झुंझुनूं — 42
  • जोधपुर — 364
  • करौली — 03
  • पाली — 02
  • प्रतापगढ़ — 02
  • सीकर — 05
  • टोंक — 115
  • उदयपुर — 05
  • नागौर — 113
  • कोटा — 158
  • झालावाड़ — 29
  • हनुमानगढ़ — 11
  • सवाईमाधोपुर — 08
  • राजसमंद — 01
  • चित्तौड़गढ़ — 01
Share

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *