राजस्थान में ये जिला बना कोरोना का नया एपिसेंटर, जयपुर के 9 थाना क्षेत्रों में फिर लगा कर्फ्यू

राजस्थान में ये जिला बना कोरोना का नया एपिसेंटर, जयपुर के 9 थाना क्षेत्रों में फिर लगा कर्फ्यू

– जयपुर के रामगंज से ​आज फिर मिले कोरोना के नए मामले..

राजस्थान में बुधवार की रात 8:30 बजे तक कोरोना के 279 मामले सामने आए। राजधानी के 9 थाना क्षेत्रों में फिर से कर्फ्यू लगाना पड़ा। वहीं बुरी खबर ये रही कि प्रदेश का भरतपुर जिला अब कोरोना का नया एपिसेंटर बन गया। यहां आज भी रिकॉर्ड 88 नए मामले देखे गए। वहीं राजधानी जयपुर में रामगंज क्षेत्र फिर से एक्टिव हो गया। जयपुर में आज 55 मामले दर्ज किए गए। इसके अलावा जोधपुर, पाली और प्रतापगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगभग बराबर रही।

धड़ल्ले से घूम रहे लोग :

भरतपुर जिले के अलावा कोरोना का संक्रमण अब तहसील स्तर पर भी पहुंच गया है। नदबई सहित कई तहसीलों में आज पहली बार नए केस दर्ज किए गए। ऐसे में यहां संक्रमण के तीसरी स्टेज में पहुंचने की आशंका जताई जा रही है। क्योंकि यहां कर्फ्यू के बावजूद लोग सड़कों पर बेवजह घूम रहे हैं। कॉ​लोनियों के भीतर गलियों में लोगों के झुंड देखे जा सकते हैं। जहां पुलिस है, वहां से न निकलकर लोग शार्टकट रास्तों से धड़ल्ले से आ जा रहे हैं। यही हालात रहे तो यहां स्थिति और भी विकट हो सकती है। फिलहाल यहां कोरोना मरीजों का आंकड़ा 455 पर जा पहुंचा है।

बारां-झालावाड़ का हाल :

बारां जिले में अब तक कुल 45 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। इससे पहले एक ही दिन में एक ही परिवार के 30 लोग पॉजिटिव आए थे। आज इसी परिवार के 3 और लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। वहीं झालावाड़ ​जिले में भी कोरोना अब ग्रामीण क्षेत्रों में फैलता जा रहा है। आज फिर यहां 10 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। अब यहां कोरोना के कुल 302 मरीज हो चुके हैं।

जयपुर के 9 थाना क्षेत्रों में लगा कर्फ्यू :

कोरोना मरीजों के संक्रमण को देखते हुए बुधवार को राजधानी जयपुर के 9 थाने सुभाष चौक, गलता गेट, नाहरगढ़, भट्टा बस्ती, शास्त्रीनगर, जालूपुरा, आदर्श नगर, झोटवाड़ा एवं सदर थाना क्षेत्र में चिन्हित स्थानों पर कर्फ्य लगा दिया गया है। वर्तमान में शहर के 44 थाना क्षेत्रों के 133 चिन्हित स्थानों आंशिक कर्फ्यू लगा हुआ है।

जयपुर में आज 55 :

जानें प्रदेश में कहां कितने पॉजिटिव :

  • अजमेर — 356
  • अलवर — 82
  • बांसवाड़ा — 85
  • बारां — 45
  • बाड़मेर — 102
  • भरतपुर — 455
  • भीलवाड़ा — 155
  • बीकानेर — 108
  • बूंदी — 02
  • चित्तौड़गढ़ — 180
  • चूरू — 117
  • दौसा — 62
  • धौलपुर — 65
  • डूंगरपुर — 373
  • गंगानगर — 07
  • हनुमानगढ़ — 30
  • जयपुर — 2124
  • जैसलमेर — 74
  • जालौर — 162
  • झालावाड़ — 302
  • झुंझुनूं — 143
  • जोधपुर — 1626
  • करौली — 19
  • कोटा — 494
  • नागौर — 475
  • पाली — 549
  • प्रतापगढ़ — 14
  • राजसमंद — 145
  • सवाईमाधोपुर — 22
  • सीकर — 231
  • सिरोही — 179
  • टोंक — 169
  • उदयपुर — 568
Share

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *