PM मोदी ने वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का किया लोकार्पण, CM गहलोत बो​ले कि..

PM मोदी ने वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का किया लोकार्पण, CM गहलोत बो​ले कि..

पिछले काफी समय से मुख्यमंत्री गहलोत सीधे प्रधानमंत्री पर हमला बोल रहे थे। ऐसे में आज रेलवे के एक कार्यक्रम में दोनों वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जुड़े। कार्यक्रम को लेकर प्रदेश के मुखिया अशोक गहलोत ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि भारतीय रेलवे का इतिहास बेहद पुराना है। आज 7 जनवरी 2021 को डबल स्टैक लॉन्ग हॉल कंटेनर ट्रेन का प्रारंभ होना और वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर Western Dedicated Freight Corridor का बनना भी एक इतिहास से कम नहीं है। सीएम ने कहा कि हमारे लिए इससे ज्यादा खुशी की बात क्या होगी कि इस वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का 42 फीसदी हिस्सा राजस्थान से होकर गुजरता है।

भिवाड़ी में बने स्टेशन :

सीएम ने अपने संबोधन में आगे कहा कि हमने मांग की है राजस्थान के अंदर भी भिवाड़ी को एक स्टेशन बनाया जाए। जिससे हम लोग उसका लाभ उठा सकें। क्योंकि नीमराणा के अंदर भिवाड़ी क्षेत्र में जापानी जोन है और वह अपने आप में पूरे देश के अंदर अनूठा जोन है, जो कि स्पेसिफिक जापानीज इन्वेस्टमेंट जोन रहा है। यहां करीब 6,521 औद्योगिक इकाइयां हैं। यदि भिवाड़ी के अंदर रेलवे स्टेशन बनता है, तो उसका लाभ आने वाले वक्त में हमें मिल सकेगा। सलारपुर औद्योगिक क्षेत्र है भिवाड़ी के अंदर वहां हम मांग करते हैं कि डीएफसी का स्टेशन बने।

रेलवे का विकास जरूरी :

अंत में गहलोत ने कहा कि रेलवे का विस्तार, रेलवे का विकास सरकार चाहे किसी भी पार्टी की हो, परन्तु टॉप प्राइयोरिटी पर आज तक रहा है और रहना चाहिए। उसी से हमारी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और देश में सभी यात्रियों और इंडस्ट्री को भी फायदा मिलेगा। इस कार्यक्रम में आमंत्रित करने के लिए मंत्री पीयूष गोयल का आभार प्रकट करते हुए सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Share

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *