राजस्थान में आज से शुरू हुआ नौतपा, किसान कैसे लगाते हैं अच्छी बारिश का अनुमान?

राजस्थान में आज से शुरू हुआ नौतपा, किसान कैसे लगाते हैं अच्छी बारिश का अनुमान?

Weather report. वर्षों से नौतपा के माध्यम से बारिश का अनुमान लगाते आए हैं। बारिश अच्छी होगी या नहीं, इस बात का अनुमान किसान अपनी फसलों के लिए इस नौतपा से ही लगाता है। सूर्यदेव के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते ही नौतपा की शुरुआत हो जााती है। आज से अगले दिनों तक सूर्य अपने सर्वोच्च ताप पर रहेगा और यही तापमान/गर्मी आने वाले समय में बारिश के अनुमान में मदद करेगा।

कैसे लगाते हैं अनुमान?

बताया जाता है कि नौतपा के यही 9 दिन आने वाले मानसून की दिशा तय करते हैं। यदि इन 9 दिनों में बरसात न हो और न ही कोई ठंडी हवाएं चलें तो अच्छी बारिश आने की संभावना प्रबल रहती है। यदि इस दौरान वहीं बरसात हो जाए तो मानसून फीका रहने के चांस बढ़ जाते हैं।

क्या है नौतपा ?

कहा जाता है कि जब 15 दिन के लिए रोहिणी नक्षत्र आता है। तो उन दिनों में से 9 दिन तक प्रचंड गर्मी होती है। वहीं वैज्ञानिक आधार कहता है कि इस दौरान धरती पर सूर्य की किरणें सीधी पड़ती हैं। जिसकी वजह से तापमान बढ़ जाता है।

Share

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *