झालावाड़: जब अचानक इनकी झौंपड़ी में पहुंची पुलिस, तो खिल उठे इनके चेहरे

झालावाड़: जब अचानक इनकी झौंपड़ी में पहुंची पुलिस, तो खिल उठे इनके चेहरे

पूरी दुनिया इस समय कोरोना की वैश्विक महामारी से पीड़ित है। ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी ने भारत को पूरी तरह से 21 दिन के लिए लॉकडाउन कर दिया है। बुधवार को झालावाड़ पुलिस झालरापाटन की तालाब किनारे बसी कुछ झुग्गी झौंपड़ियों में पहुंचे। जैसे ही पुलिस के जवान यहां पहुंचे, उन्हें देख एक एक कर लोग बाहर निकल आए। जब उन्होंने वहां रखे सामान के कार्टून देखे तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

कोरोना आपदा में पुलिस विभाग की ओर से मदद के लिए बढ़ाए गए हाथ शहर में प्रेरणा बन रहे हैं। पुलिस अधिकारियों की ओर से झालावाड़ एवं झालरापाटन में करीब 4 दर्जन राशन की किटों का निर्धन परिवारों के बीच वितरण किया गया। इस दौरान एसपी राममूर्ति जोशी, डीएसपी विजय शंकर, कोतवाली सीआई लक्ष्मण सिंह सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद थे।

शहर में कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए। इसके लिए पुलिस विभाग की ओर से एक हेल्पलाइन नंबर 7688977000 भी जारी किया है। जिसके माध्यम से लोग मदद मांग सकेंगे। आगे भी ​पुलिस की ओर से इस तरह के खाने-पीने की चीजों के किट वितरण का कार्य जारी रहेगा। इस मौके पर डीएसपी एवं थानाधिकारी जगदीश मीणा भी उपस्थित थे।

Share

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *