बिग अपडेट: कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थी होंगे प्रोन्नत, ​​​शिक्षा विभाग ने जारी किया परीक्षा कार्यक्रम

बिग अपडेट: कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थी होंगे प्रोन्नत, ​​​शिक्षा विभाग ने जारी किया परीक्षा कार्यक्रम

Rajasthan. कोरोना के चलते शिक्षा विभाग ने संवेदनशीलता के साथ निर्णय लेते हुए विद्यार्थियों का परीक्षा शेड्यूल जारी कर दिया है। इसमें विभाग ने कक्षा 1 से लेकर 5वीं तक के छात्रों को अगली कक्षा में प्रोन्नत करने का फैसला किया है। साथ ही कक्षा 6,7,9 एवं 11 की परीक्षा की तारीखों का भी ऐलान कर दिया है। इनका परिणाम 30 अप्रैल को घोषित कर दिया जाएगा। वहीं कक्षा 8 की परीक्षा पहले की भांति बोर्ड पैटर्न पर आयोजित की जाएगी। विभाग के अनुसार 1 मई 2021 से आगामी कक्षाओं में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

ये रहेगा परीक्षा कार्यक्रम :

1 से 5वीं तक

वर्तमान सत्र 2020—21 में कक्षा 1 से 5 तक पंजीकृत सभी विद्यार्थियों के उसी विद्यालय में निरंतर अध्ययन की पुष्टि उपरांत स्माईल-1, स्माईल-2 एवं ‘आओ घर’ से सीखें कार्यक्रम में आंकलन के अनुसार आगामी कक्षा में 1 अप्रैल 2021 से प्रोन्नत किया जाएगा। इस दौरान किसी प्रकार की परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाएगा।

6 से 7वीं तक

वर्तमान सत्र 2020—21 में समस्त प्रकार के विद्यालयों में कक्षा 6 और 7 के सभी विद्यार्थियों के लिए परीक्षा का आयोजन 15 अप्रैल 2021 से 22 अप्रैल 2021 के बीच विद्यालय स्तर पर किया जाएगा।

कक्षा 8वीं के लिए

कक्षा 8 की परीक्षा पूर्व की भांति बोर्ड आधारित पैटर्न पर प्रारंभिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण-पत्र परीक्षा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा नियत समय सारिणी के समानांतर तिथियों में पंजीयक, शिक्षा विभागीय परीक्षाएं बीकानेर द्वारा ली जाएगी। इसके लिए विभाग द्वारा अलग से दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे।

9 एवं 11 के लिए

वर्तमान सत्र 2020—21 में समस्त प्रकार के विद्यालयों में कक्षा 9 और 11 के सभी विद्यार्थियों के लिए परीक्षा 06 अप्रैल 2021 से 22 अप्रैल 2021 के बीच जिला समान परीक्षा योजना के अंतर्गत पूर्व की भांति जिला स्तर पर आयोजित की जाएगी। इसके अलावा कक्षा 11 के लिए प्रायोगिक परीक्षाएं 20 अप्रैल से 24 अप्रैल के मध्य आयोजित की जाएंगी।

akhiriummeed.com
Share

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *