टॉयलेट को लेकर हरियाणा के इस गांव ने बनाया ये अनूठा नियम!

टॉयलेट को लेकर हरियाणा के इस गांव ने बनाया ये अनूठा नियम!

हरियाणा. टॉयलेट को लेकर अक्षय कुमार ने एक संवेदनशील फिल्म का निर्माण किया था। इस फिल्म को लेकर हरियाणा के एक गांव ने अपने यहां के लिए अलग से नियम ही बना दिए। इन नियमों की चर्चा आज देश ही नहीं बल्कि आने वाले समय में दुनिया के करीब 160 देशों में होगी।

आपको बता दें कि जिस घर में टॉयलेट नहीं होता, वहां कितनी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है खासकर उस घर की महिलाओं को जिस तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस दर्द को हम फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा में देख चुके हैं।

हरियाणा के सिरसा जिले का गोदिकां गांव जहां के ग्रामीणों ने इस फिल्म को ही आत्मसात कर दिया यानि पूरी तरह से अपना लिया। करीब डेढ़ साल पहले ग्रामीणों ने ये संकल्प लिया था कि किसी भी लड़की की शादी के लिए लड़के से पहले उस घर का शौचालय देखा जाएगा। ये नियम धीरे—धीरे अब एक परंपरा बनता जा रहा है। जिसे देख आस—पास के गांव वाले तो सबक ले ही रहे हैं साथ ही गांव विदेशों में भी ये चर्चा का विषय बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना कि ये हमारी बेटियों की सुरक्षा और सम्‍मान के लिए उठाया गया एक कदम है।

160 देशों में दिखेगी डॉक्यूमेंट्री :

फ्रांस के एक टीवी चैनल ने इस मुहिम से प्रेरित हो हाल ही में एक डॉक्यूमेंट्री बनाने का निर्णय लिया था। जिसमें फ्रांस के दल ने आकर ग्रामीणों की पहल पर बात करते हुए उन्हें कैमरे में कैद किया। अब इसे करीब 160 देशों में प्रदर्शित करने की बात सामने आई है।

Share

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *