सावधान! कार और बाइक पर लागू हो चुके हैं ये नये नियम, बाहर निकलने से पहले ध्यान रखें

सावधान! कार और बाइक पर लागू हो चुके हैं ये नये नियम, बाहर निकलने से पहले ध्यान रखें

New Traffic Rule. देशभर में हाल ही में नए ट्रैफि​क रूल्स लागू किए गए हैं। ऐसे में फिर से नए नियम सामने आ गए हैं। ये नियम कार और बाइक को लेकर हैं। यदि ​इन नियमों का पालन नहीं किया गया तो इसके लिए भी मोटा जुर्माना देना पड़ सकता है। आखिर ये नए नियम हैं क्या और कहां से इनकी शुरुआत होने जा रही है? चलिए हम आपको बताते हैं..

बता दें कि इन नियमों की शुरुआत 15 जनवरी 2021 से हो चुकी है। ये नियम कार और बाइक सवार लोगों पर लागू होंगे। फिलहाल ये नियम देश की राजधानी दिल्ली में लागू किए गए हैं। यदि इनके सकारात्मक परिणाम देखने को मिलते हैं तो इन्हें देश के अन्य बड़े राज्यों में भी ट्रैफिक पुलिस द्वारा लागू किया जा सकता है।

क्या हैं नए नियम ?

यदि आप देश की राजधानी दिल्ली में अपने वाहन से जाने का मन रहे हैं तो इससे पहले इन नियमों को ध्यान से पढ़ लीजिएगा। यदि ऐसा नहीं किया राजधानी में घुसते ही अपनी जेब ढ़ीली करनी पड़ सकती है। यदि आप कार से जा रहे हैं और कार में पीछे की सीट पर भी सवारी बैठी हुई है तो उन्हें बैक सीट पर भी सीट बेल्ट लगानी होगी। चूंकि दिल्ली पुलिस ने अब इसे अनिवार्य कर दिया है। यदि ऐसा नहीं करते हैं तो 1000 रुपए का चालान भरना पड़ सकता है।

बाइक को लेकर नया नियम :

दिल्ली में बाइक दौड़ाना अब उन लोगों के लिए भारी पड़ सकता है, जिनकी बाइक पर साइड़ मिरर नहीं लगा हुआ। पिछले शुक्रवार से इस नियम को भी अनिवार्य कर दिया गया है। इसलिए यदि आपकी बाइक पर साइड मिरर नहीं है तो तुरंत लगवा लें, नहीं तो इसकी एवज में 500 रुपए का चालान कट सकता है।

इसलिए लागू किए नियम :

ट्रैफिक पुलिस की मानें तो ये​ दोनों ही नियम Motor Vehicle Act 1988 और Central Motor Vehicle Act 1989 में पहले से मौजूद हैं, लेकिन इन्हें अमल में नहीं लाया जा रहा था। अब इन्हें लागू करने की वजह वाहन चालक के साथ-साथ वाहन में बैठे दूसरों लोगों की सुरक्षा है। चूंकि सीट बेल्ट और साइड़ मिरर का प्रयोग न करने की वजह से कई बार छोटी सी गलती भी दूसरे लोगों के हादसे का सबब बन जाती है।

Share

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *