काम की खबर: नोएडा में बनाया ऑक्सीजन बैंक, अब 200 रुपए में मिल रहा है ऑक्सीजन सिलेंडर

काम की खबर: नोएडा में बनाया ऑक्सीजन बैंक, अब 200 रुपए में मिल रहा है ऑक्सीजन सिलेंडर

Noida. कोरोना महामारी के इस विकट दौर में पूरा देश ऑक्सीजन Oxygen की कमी से जूझ रहा है। ऐसे में नोएडा प्राधिकरण Noida Authority ने अपने यहां ऑक्सीजन की कमी को दूर को ​करने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। उनकी इस पहल की जितनी तारीफ की जाए कम है। इस काम का बीडा उठाया है प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने। नोएडा प्राधिकरण की ओर से यहां एक ऑक्सीजन बैंक Oxygen Bank की स्थापना की गई है। जहां से हरेक स्थानीय जरूरतमंद को महज 200 रुपए में ऑक्सीजन सिलेंडर Oxygen Cylinder उपलब्ध कराया जा रहा है।

क्या है ऑक्सीजन बैंक?

नोएडा अथॉरिटी प्राप्त जानकारी के अनुसार इस ऑक्सीजन सिलेंडर बैंक में 5 लीटर की क्षमता वाले छोटे सिलिंडर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। जिसकी कीमत महज 200 रुपए रखी गई है, लेकिन सिलेंडर की सिक्योरिटी के लिए अलग से 2500 रुपए जमा कराने होते हैं। जब खाली सिलेंडर देने आते हैं तो जमा की गई सिक्योरिटी की रकम को वापस कर दिया जाता है। इसके लिए शहर में 10 केंद्र बनाए गए हैं। प्राधिकरण की ओर से मरीज के आवेदन के 24 से 36 घंटे के भीतर रिफिल सिलेंडर देने का दावा किया जा रहा है।

सिलेंडर प्राप्त करने का समय : सोमवार से शनिवार, सुबह 8 से 11 बजे तक।
खाली सिलेंडर जमा कराने का समय : सोमवार से शनिवार, सायं 3 से 6 बजे तक।

कहां-कहां मिल रही है ऑक्सीजन

सामुदायिक केंद्र, झुंडपुरा: राहुल- 8076645695
सामुदायिक केंद्र, मोरना: शेखर चौहान- 7042978910
सामुदायिक केंद्र, होशियारपुर: सुभाष चंद्र- 9818156025
सामुदायिक केंद्र, सेक्टर-62: सौरभ- 9999997419
सामुदायिक केंद्र, पर्थला खंजरपुर: एसबी मौर्य- 9582798364
सामुदायिक केंद्र, ककराला ख्वासपुर: एसबी मौर्य- 9582798364
सामुदायिक केंद्र, शहदरा: धमेंद्र सिंह कुशवाहा- 9205691592
सामुदायिक केंद्र, सेक्टर-135: भगवत भाटी- 9971732652
सामुदायिक केंद्र, झट्टा: स्वदेश रंजन- 9205691412
स्टोर नियम मानस अस्पताल, सेक्टर-34: हिमांक कटारिया- 9990111467

समस्या होने पर कहां करें शिकायत?

संतोष उपाध्याय, ओएसडी – 9205009270 – नोडल अधिकारी
इंदु प्रकाश सिंह, ओएसडी – 9205166488 – समन्वयक
मुकेश वैश्य, वरिष्ठ प्रबंधक – 9205691087 – व्यवस्थापक
एसपी सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक – 9205691020 – व्यवस्थापक

Share

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *