बजट 2021: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया आम बजट, ​जानें किस सेक्टर को क्या मिला

बजट 2021: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया आम बजट, ​जानें किस सेक्टर को क्या मिला

Budget 2021 Live Update. वैश्विक महामारी के बाद मोदी सरकार का पहला बजट आज आ ही गया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को सुब​ह 11 बजे बजट पेश किया। देश के हर तबके को इस बजट से भारी उम्मीदें हैं। हालांकि अब ये देखना होगा कि ये बजट लोगों की उम्मीदों पर कितना खरा उतरा है! इस बजट में देश की अ​र्थव्यवस्था को बदलने की एक कोशिश की गई। जिसमें सरकार की ओर से क्या नई स्कीमें लाई गई हैं? ​अलग-अलग सेक्टर्स में किस तरह के सुधार किए गए हैं? तो चलिए जानते हैं साल 2021 के इस सालाना बजट की अहम बातें…

  • साल 2020 में आम बजट 35 लाख करोड़ रुपए का होगा।
  • साल 2022 में विनिवेश से 1.75 लाख करोड़ जुटाने का लक्ष्य

स्वास्थ्य Health:

आत्मनिर्भर स्वास्थ्य योजना शुरू की जाएगी

स्वास्थ्य योजना पर 64,180 करोड़ रुपए खर्च होंगे

जल जीवन मिशन पर 2.87 लाख करोड़ रुपए

सभी राज्यों का इंटीग्रेटेड डाटा बेस बनाया जाएगा।

17000 शहरी और 11000 ग्रामीण क्षेत्रों में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को मजबूत करेंगें

कोरोना वैक्सीन के लिए 35,000 करोड़ आवंटित

सभी जिलों में डायग्नोस्टिक लैब बनाए जाएंगे

akhiriummeed.com

टेक्सटाइल Textile:

मेगा टेक्सटाइल पार्क बनाया जाएगा।

फाइनेंसियल इंफ्रा को मजबूत करेंगे।

7400 इंफ्रा प्रोजेक्टस पर काम जारी

डवलपमेंट फाइनेंस कंपनी शुरू करेंगे, इसमें 20,000 करोड़ का निवेश करेंगे

पीएसयू एसेट्स के मोनेटाइजेशन पर फोकस

इंफ्रा पर कुल 5.5 लाख करोड़ खर्च होंगे

रेलवे Railway Transport :

  • रेलवे फ्रेट कॉरिडोर में निजी निवेश लाया जाएगा
  • 3 नए रूट पर रेलवे फ्रेट कॉरिडोर बनाए जाएंगे
  • रेल बजट पर 1.1 लाख करोड़ खर्च करेंगे
  • एयरपोर्ट्स के निजीकरण को बढाया जाएगा
  • मार्च 2022 तक 8500 किमी के हाइवे बनाए जाएंगे
  • 11000 किमी हाइवे का काम पूरा कर​ लिया गया
  • सड़क मंत्रालय के लिए 1.18 करोड़ रुपए आवंटित
  • सरकारी बस सेवा पर 18000 करोड़ खर्च करेंगे
  • 2023 तक सभी ट्रेनें बिजली से चलेंगी
  • कई शहरों की मेट्रो का विस्तार किया जाएगा
  • बड़े पोर्ट्स को निजी हाथों में सौपेंगे
  • लैंड मोनेटाइजेशन के लिए एसपीवी बनाएंगे
  • बीमार पीएसयूज को बंद किया जाएगा
  • साल 2022 में बीपीसीएल, एयर इंडिया के विनिवेश को पूरा कर लिया जाएगा
akhiriummeed.com

कृषि Agriculture:

साल 2022 में कृषि के लिए 1.72 लाख करोड़ का ऐलान

इस साल किसानों को लागत से डेढ गुना ज्यादा भाव दिया

किसान कर्ज के लिए 16.5 करोड़ का प्रावधान

ग्रामीण इंफ्रा पर 40,000 करोड़ खर्च होंगे

1 हजार नई ई मंडियां खोली जाएंगी

5 नए फिशिंग हब खोले जाएंगे

एपीएमसी के लिए एग्री इंफ्रा फंड का ऐलान

गेंहू उत्पादक किसानों को 75 हजार करोड़ से अधिक का भुगतान

शिक्षा Education :

  • लेह में सेंट्रल यूनिवर्सिटी बनेगी
  • नेशनल रिसर्च पर 50,000 करोड़ खर्च करेंगे
  • 15 हजार सरकारी स्कूलों को बेहतर बनाया जाएगा
  • अगली जनगणना डिजिटल होगी
  • 750 आवासीय एकलव्य स्कूल खोले जाएंगे
akhiriummeed.com

टैक्स Tax :

  • 75 साल से ज्यादा उम्र वालों को टैक्स में राहत, साथ ही आयकर रिटर्न नहीं भरना होगा
  • पेंशन से कमाई पर टैक्स नहीं देना होगा
  • NRI के लिए टैक्स नियमों में बदलाव
  • अफोर्डेबल हाउसिंग पर ब्याज में छूट की सीमा बढ़ाई
  • होमलोन पर अतिरिक्त 1.5 लाख की छूट
  • GST प्रक्रिया को और सरल बनाया जाएगा
  • 1 अक्टूबर से नया कस्टम ड्यूटी ढांचा
  • मोबाइल एसेसरीज पर ड्यूटी में 2.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी
  • कॉपर पर ड्यूटी घटाकर 2.5 प्रतिशत की गई
  • सोलर इनवर्टर पर ड्यूटी बढ़ाकर 20 प्रति
  • सोने चांदी पर कस्टम ड्यूटी घटाई
  • कॉटन पर 10 प्रतिशत ड्यूटी बढ़ी
  • चुनिंदा ऑटोपार्ट्स पर 15 फीसदी बढ़ोतरी
Share

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *