रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने निकालीं बंपर भर्तियां

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने निकालीं बंपर भर्तियां

बैंक में नौकरी चाहने वालों के​ लिए आरबीआई ने कुल 926 पदों पर भर्ती निकाली है। जिसमें से 37 पद जयपुर के लिए, वहीं मुम्बई के लिए सबसे ज्यादा 419 पद रखे गए हैं। जयपुर में 37 पदों में जनरल के 20, एससी 5, एसटी 3, ओबीसी 6 और ईडब्ल्यूएस के 3 पद हैं।

भर्ती के लिए उम्मीदवार 16 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 31 जनवरी 2020 है। परीक्षा को तीन भागों में पूरा किया जाएगा। इसमें प्रीटेस्ट 14-15 फरवरी को फिर मुख्य परीक्षा मार्च में कराए जाने का विचार है। इन सभी के बाद भाषा प्रवीणता परीक्षा (LPT) होगी।

इसमें आयु 1 दिसंबर 2019 को आधार मानकर 20 से 28 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। फॉर्म का आवेदन शुल्क जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस की 450 रुपए और एससी, एसटी, पीडब्लूडी और एक्स सर्विसमैन की 50 रुपए। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार कम से कम 50 प्रतिशत अंको के साथ स्नातक पास होना चाहिए।

आपको बता दें कि ​प्री-परीक्षा 60 मिनट की होगी। इसमें इंग्लिश के 30, न्यूमेरिकल एबिलिटी, रीजनिंग के 35 सवाल आएंगे। इसके बाद 135 मिनट की मुख्य परीक्षा होगी। इसमे रीजनिंग, इंग्लिश, न्यूमेरिकल एबिलिटी, जनरल अवेयर और कंप्यूटर नॉलेज के 40-40 सवाल आएंगे। प्रथम पेपर के लिए राजस्थान के 8 और मेंस के लिए 6 जिलों में केंद्र बनाए गए हैं। उम्मीदवार http://www.rbi.org.in पर से संबंधित जानकारी एवं आवेदन कर सकते हैं।

Share

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *