कल्चरल फेस्ट फेयर ‘कॉसमॉस 2020’ की मस्ती में सराबोर दिखीं छात्राएं

कल्चरल फेस्ट फेयर ‘कॉसमॉस 2020’ की मस्ती में सराबोर दिखीं छात्राएं

जयपुर. सांस्कृतिक फेस्ट कॉसमॉस 2020 में गुरुवार के दिन छात्राएं मौज-मस्ती में पूरी तरह सराबोर दिखीं। आईसीजी कैंपस में चारों तरफ उत्सव जैसा माहौल था। यह कॉलेज में आयोजित किए जा रहे कल्चरल फेस्ट फेयर ‘कॉसमॉस 2020’ का दूसरा दिन था। स्टॉल्स की रंगीनियत, कलरफुल वेशभूषाओं में इन स्टॉल्स का लुत्फ उठाते स्टूडेंट्स को देखकर यह साफ पता चल रहा था कि स्टूडेंट्स की मौज-मस्ती और धूमधाम अपने पूरे चरम पर है।

फैस्ट के दूसरे दिन स्टूडेंट्स की क्रिएटिविटी को परखने के लिए कुकिंग कॉन्टेस्ट, फोटोग्राफी, एक्सटैम्परी, हेयर स्टाइलिंग, रंगोली, प्रोम्पटैम्पॉर एवं फेन्टास्टिक फाईव जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।

वहीं कुकरी कॉन्टेस्ट ‘टेस्ट ऑफ इंडिया’ थीम पर आधारित था। इस प्रतियोगिता में स्टूडेंट्स ने अपनी मास्टर शेफ लेवल की कुकिंग स्किल्स प्रस्तुत कर लाजवाब व्यंजनों से सभी का दिल जीता। इसके साथ ही पारंपरिक पैटर्न, फेस्टीवल एवं नेचर थीम की खूबसूरत रंगोली डिज़ाइन्स ने सभी का दिल जीता। विज़ुअल आर्ट्स डिपार्टमेंट की ओर से आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में छात्राओं ने कलात्मकता का परिचय दिया। प्रतियोगिता में 23 छात्राओं ने भाग लिया।

फोटोग्राफी : देन एन्ड नाउ, सिटाएस्केप्स एवं फेथ थीम पर आयोजित इस
प्रतियोगिता को दो भागों में विभाजित किया गया जिसमें कुल 11 छात्राओं ने अपने फोटोग्राफी विजन का परिचय दिया।

एक्सटैम्परी : विभिन्न थीम्स पर बेस्ड इस प्रतियोगिता में 30 छात्राओं में वाक
कला का परिचय दिया। प्रतियोगिता अंग्रेज़ी व हिन्दी दोनों भाषाओं
में हुई।

हेयर स्टाइलिंग : फेस्ट का सबसे आकर्षक कॉम्पिटीशन जिसमें 50 छात्राओं ने अपनी ब्यूटी स्किल्स का परिचय दिया। इस काम्पिटीशन में 50 तरह की हेयर स्टाइल्स देखने को मिली जिनमें बाउल बन, स्काईस्केप आकर्षण का केन्द्र रहे।

फेन्टास्टिक फाईव ग्रुप डांस प्रतियोगिता : कुल 8 ग्रुप्स ने इसमें भाग लिया जिसमें डांस के सभी फॉर्म्स प्रदर्शित किये गये। रंगीन परिधानों में छात्राओं ने सभी को डांस करने पर मजबूर कर दिया।

कार्यक्रम के तीसरे एवं अंतिम दिन सोलो सॉन्ग, स्किट, डूडलिंग, फैशन स्कैचिंग जैसी मनोरंजक प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी साथ ही सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया जाएगा।

Share

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *